महिलाओं की बेहतरी के बारे में रात भर सोचा और लिया निर्णय, शिवराज सिंह ने बताया क्या था फैसला
Shivraj Singh Chouhan News: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह कहते हैं कि सरकार का मतलब लोगों की सेवा है। खासतौर से समाज के वंचित पिछड़े और महिलाओं के विकास की जिम्मेदारी है। एक खास प्रसंग का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन महिलाओं के संबंध में फैसला किया जिनकी आमदनी कम थी।
शिवराज सिंह चौहान,सीएम, मध्य प्रदेश
Shivraj Singh Chouhan News: क्या आपने कभी रात भर कुछ सोचा हो और सुबह होते होते फैसला किया हो। इसका जवाब हां और ना दोनों में हो सकता है। लेकिन मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक खास प्रसंग का जिक्र किया है। उन्होंने जिक्र किया कि एक दिन की बात है वो रात भर ऐसी बहनों के लिए परेशान रहे जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन है और उनकी आमदनी ढाई लाख रुपए से कम है। रात भर विचार करते रहे और सुबह सुबह निर्णय कर चुका था कि ऐसी बहनों को राज्य सरकार खुद मदद करेगी और इस तरह से एक हजार प्रति महीना देने का फैसला लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited