सतना में जानवरों से क्रूरता, 6 कुत्तों को बोरी में भरकर नदी में फेंकने की कोशिश, बाइक सवार युवकों ने बचाया
सतना में दो युवक ई-रिक्शा में कुत्तों को बोरियों में बंद कर उनके पैर और मुंह बांधकर नदी में फेंकने ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दो बाइक सवार युवकों ने कुत्तों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ई-रिक्शा रोका और बोरे खुलवाकर कुत्तों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
छह कुत्तों को नदी में फेंकने से बचाया गया (सांकेतिक फोटो)
Animal cruelty in Satna: मध्य प्रदेश के सतना में जानवरों के साथ क्रूरता का मामला देखने को मिला है। जहां छह कुत्तों को बोरी में बंद कर नदी में फेंकने की कोशिश की गई। क्रूरता करने वालों ने कुत्तों के पैर और मुंह भी बांध दिए। लेकिन वे अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके और बाइक सवार युवकों ने कुत्तों की जान बचा ली। युवकों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
ये भी पढ़ें - Bihar Four Lane Highway: बिहार में आने वाली है रफ्तार की बयार, बनने वाले हैं 5 नए हाईटेक हाईवे
कुत्तों की आवाज सुन रुकवाया ई-रिक्शा
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सतना में बारिश के दौरान दो लोग एक ई-रिक्शे में बोरियों में भरकर कुत्तों को लेकर जा रहे थे। ये लोग उन्हें सतना नदी में फेंकने के लिए ले गए थे। इसी दौरान वहां से दो युवक परिमल त्रिपाठी और बृजेश यादव भी बाइक से गुजर रहे थे। तभी सतना नदी के पुल पर उन्हें ई-रिक्शा से कुत्तों के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने ई-रिक्शा चालक और उसके साथी से बोरियों से आ रही आवाज के बारे में पूछा, जिसपर आरोपी उन्हें गोलमोल जवाब देने लेगे। जिसके बाद बाइक सवार युवकों ने थोड़ी सख्ती दिखाकर बोरियों को खुलवाया। जिसमें से उन्हें 6 अलग-अलग बोरियों से कुत्ते मिले, जिनके पैर और मुंह भी बंधे हुए थे।
प्लास्टिक की रस्सियाें से बंधा था पैर-मुंह
बाइक सवार युवकों ने कुत्तों को बोरियों से बाहर निकलवाया। उन्होंने कुत्तों के मुंह और पैर में बंधी प्लास्टिक की रस्सियां भी खुलाई। साथ ही उन्होंने ई-रिक्शा चालक और उसके साथियों से पूछा कि वे कुत्तों को नदी में फेंकने क्यों आए थे। ई-रिक्शा चालक ने उन्हें कहा कि इस काम के लिए उन्हें भाड़ा देकर बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि किसने उन्हें बुलाया था। जिसके बाद बाइक सवार युवकों ने सिटी कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी।
ये भी पढ़ें - Ayodhya Bypass: रामनगरी से लखनऊ, बस्ती और गोंडा का सफर होगा आसान; अयोध्या में बनेगा 68 KM लंबा बाईपास
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
सिटी कोतवाली टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि इन कुत्तों को नदी में फेंकने की योजना आरोपी नंदू बंशकार और प्रदीप बंशकार ने बनाई थी। उनके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited