Bhopal Station: भोपाल स्टेशन से जुड़ेगा निशातपुरा स्टेशन, बनेगा स्काई वॉक और पाथ वे
Bhopal: रेलवे भोपाल स्टेशन और निशातपुरा रेलवे स्टेशन को स्काई वॉक और पाथ-वे के द्वारा आपस में कनेक्ट करने जा रहा है। अभी दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 2.5 किमी है। इसे कम करने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 का निशातपुर की तरफ 800 मीटर का विस्तार भी किया जाएगा। इस पूरे निर्माण कार्य पर करीब 170 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
भोपाल रेलवे स्टेशन
- दोनों स्टेशनों के बीच बनेगा स्काई वॉक और पाथ-वे
- इस प्रोजेक्ट पर रेलवे खर्च करेगा 170 करोड़ रुपये
- रेलवे का यह एक्सटेंशन प्लान डेढ़ साल में होगा पूरा
Bhopal: भोपाल रेलवे स्टेशन से निशातपुरा रेलवे स्टेशन आने जाने के लिए यात्रियों को अब धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। इन दोनों स्टेशनों को आपस में कनेक्ट करने के लिए रेलवे बड़ी पहल करने जा रहा है। इन दोनों स्टेशनों के बीच रेलवे स्काई वॉक (फुट ओवर ब्रिज) और पाथ-वे बनाने जा रहा है। अभी दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 2.5 किमी है। इसे कम करने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 का निशातपुर की तरफ 800 मीटर का विस्तार भी किया जाएगा। जिसके बाद बचे हुए दूरी में स्काई वॉक और पाथ वे का निर्माण किया जाएगा।
भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि, इस प्रोजेक्ट की योजना तैयार हो चुकी है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा और इसे डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना पर करीब 170 करोड़ रुपये खर्च होने की योजना बनाई गई है। स्काई वॉक और पाथ वे बनने के बाद रेलवे यात्री भोपाल स्टेशन से निशातपुरा पहुंच कर वहां से शुरू से जाने वाली ट्रेनों को आसानी से पकड़ सकेंगे। यात्रियों को स्टेशन के बाहर निकलकर ऑटो और ई-रिक्शा से सफर नहीं करना पड़ेगा।
अब आउटर पर नहीं करना पड़ेगा ट्रेनों को इंतजार
बता दें कि, अभी दिल्ली की तरफ से आने वाली राजधानी सहित सभी सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों को प्लेटफॉर्म 1,2 व 3 की तरफ वाली लाइनों के खड़ा रखा जाता है। इसके पीछे निशातपुरा स्टेशन में बाकि के ट्रेनों को रोका जाता है। जब भोपाल रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों को छोड़ा जाता है तो लाइन क्लियर होती है और फिर निशातपुरा में खड़ी ट्रेनों को रवाना किया जाता है। इस समस्या की वजह से भोपाल स्टेशन पर पड़ाव खत्म करने वाली दर्जनों ट्रेनों को मजबूर आउटर पर ही आधा घंटे समय तक रोका जाता है। इसलिए रेलवे यह एक्सटेंशन प्लान लेकर आया है। इससे भोपाल और निशातपुरा स्टेशन सीधे जुड़ जाएंगे। ट्रेनों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आने वाली ट्रेनों को तुरंत प्लेटफॉर्म पर लगाया जा सकेगा। वहीं, स्काई वॉक बनने से जिन यात्रियों को इंदौर की ट्रेन पकड़नी है वे तुरंत भोपाल स्टेशन से निशातपुरा पहुंच सकेंगे। अभी रोड से जाने में काफी समय लगता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
उत्तराखंड के बागेश्वर में थूक लगाकर रोटियां बना रहा था युवक, पुलिस ने दो लोगों पर की कार्रवाई
Prayagraj: बेहद खूबसूरत है प्रयागराज का ये पार्क, एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मिलेगा मौका
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, मनु भाकर की नानी और मामा की मौत; घर में पसरा मातम
Maharashtra: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 3 युवकों को रोडवेज बस ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने की तोड़फोड, ड्राइवर अरेस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited