Bhopal Station: भोपाल स्टेशन से जुड़ेगा निशातपुरा स्टेशन, बनेगा स्काई वॉक और पाथ वे

Bhopal: रेलवे भोपाल स्‍टेशन और निशातपुरा रेलवे स्‍टेशन को स्काई वॉक और पाथ-वे के द्वारा आपस में कनेक्‍ट करने जा रहा है। अभी दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 2.5 किमी है। इसे कम करने के लिए भोपाल रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर 1 का निशातपुर की तरफ 800 मीटर का विस्‍तार भी किया जाएगा। इस पूरे निर्माण कार्य पर करीब 170 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

भोपाल रेलवे स्‍टेशन

मुख्य बातें
  • दोनों स्‍टेशनों के बीच बनेगा स्काई वॉक और पाथ-वे
  • इस प्रोजेक्‍ट पर रेलवे खर्च करेगा 170 करोड़ रुपये
  • रेलवे का यह एक्‍सटेंशन प्‍लान डेढ़ साल में होगा पूरा


Bhopal: भोपाल रेलवे स्‍टेशन से निशातपुरा रेलवे स्‍टेशन आने जाने के लिए यात्रियों को अब धक्‍के नहीं खाने पड़ेंगे। इन दोनों स्‍टेशनों को आपस में कनेक्‍ट करने के लिए रेलवे बड़ी पहल करने जा रहा है। इन दोनों स्‍टेशनों के बीच रेलवे स्काई वॉक (फुट ओवर ब्रिज) और पाथ-वे बनाने जा रहा है। अभी दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 2.5 किमी है। इसे कम करने के लिए भोपाल रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर 1 का निशातपुर की तरफ 800 मीटर का विस्‍तार भी किया जाएगा। जिसके बाद बचे हुए दूरी में स्‍काई वॉक और पाथ वे का निर्माण किया जाएगा।

संबंधित खबरें

भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि, इस प्रोजेक्‍ट की योजना तैयार हो चुकी है। निर्माण कार्य जल्‍द ही शुरू कर दिया जाएगा और इसे डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है। इस योजना पर करीब 170 करोड़ रुपये खर्च होने की योजना बनाई गई है। स्‍काई वॉक और पाथ वे बनने के बाद रेलवे यात्री भोपाल स्‍टेशन से निशातपुरा पहुंच कर वहां से शुरू से जाने वाली ट्रेनों को आसानी से पकड़ सकेंगे। यात्रियों को स्‍टेशन के बाहर निकलकर ऑटो और ई-रिक्‍शा से सफर नहीं करना पड़ेगा।

संबंधित खबरें

अब आउटर पर नहीं करना पड़ेगा ट्रेनों को इंतजार

संबंधित खबरें
End Of Feed