UP-MP और मुंबई के बीच चलेगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, स्पीड होगी 160 KM/ घंटा
Sleeper Vande Bharat Train : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों ( Vande Bharat Expressway) की सफलता के बाद सेमी हाईस्पीड वंदे भारत स्लीपर वर्जन ट्रेनों को पटरियों पर दौड़ाने की कवायत चल रही है। रेलवे जल्द ही अयोध्या से भोपाल और भोपाल से मुंबई के बीच इस सेवा को शुरू करने जा रहा है।
वंदे भारत ट्रेन
Sleeper Vande Bharat Train : भारतीय रेलवे देश के सभी हिस्सों तक हाईस्पीड-सेमीहाईस्पीड ट्रेनों के संचालन पर जोर दे रहा है। विभिन्न शहरों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के साथ अब कम बजट में लोगों को सफर कराने के लिए प्लान बनाया गया है। जी, हां वंदे भारत एक्प्रेस (Vande Bharat Expressway) की तर्ज पर स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन कर आम लोगों को सहूलियत दी जाएगी। स्लीपर वर्जन वंदे भारत ट्रेनों को लंबे रूटों पर चलाने के लिए खास तरीके से डिजाइन किया जा रहा है। अब रेलवे भोपाल से अयोध्या और भोपाल से मुंबई के बीच इस ट्रेन को संचालित करने की योजना तैयार कर रहा है।
यह भी पढ़ें - रफ्तार की सौदागर हैं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, स्पीड और सुविधाएं सब जबरदस्त
जुलाई से होगा ट्रायल
फिलहाल, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच कोई डायरेक्ट वंदे भारत ट्रेन संचालित नहीं है। लिहाजा, भारतीय रेलवे ने भोपाल को मुंबई और अयोध्या से जोड़ने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द शुरू करने की योजना बनाई है। स्लीपर वंदे भारत के विशेष ट्रेनों के संचालन की तैयारियां करीब पूरी कर ली गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनका ट्रायल जुलाई 2024 तक शुरू हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Bihar Vande Bharat Train: बिहार में रफ्तार की सौदागर बनीं ये वंदे भारत ट्रेनें, खत्म हो गईं शहरों के बीच दूरियां
राजस्थान के लोगों को भी मिलेगी सहूलियत
इसके अलावा भोपाल से राजस्थान के शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी जल्द वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा सकता है। रेलवे इस काम को धार देने के लिए वंदे भारत ट्रेन कोचों (Vande Bharat Train Coaches) का निर्माण तेजी के साथ कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, परीक्षण पूरा होने के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी।
रात में संचालित होंगी ये ट्रेनें
मौजूदा समय में एमपी में तीन नॉन स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। लेकिन, अब स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों को पटरियों पर दौड़ाने के लिए तेजी से काम चल रहा है। प्रत्येक स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में 15 कोच होंगे। सभी स्लीपर कोच बनने के बाद सीधे भोपाल पहुंचेंगे। खास, बात ये है कि ये सभी स्लीपर गाड़ियां रात में संचालित की जाएंगी। इस ट्रेन के चलने से मुंबई-भोपाल रूट के मध्य कई शहरों के लोगों को फायदा होगा। इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited