Harda: शादी में नचनिया को नचाना पड़ा भारी, समाज ने दूल्हे के परिवार का किया बहिष्कार; एक लाख का जुर्माना भी लगा

मध्य प्रदेश के हरदा में एक दूल्हे की शादी में नचनिया नचाने को लेकर समाज ने पूरे परिवार का बहिष्कार कर दिया। साथ ही परिवार पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इससे परेशान होकर परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।

शादी में डांस कार्यक्रम।

Harda News: मध्य प्रदेश के हरदा में दूल्हे के परिवार को शादी में नचनिया लाना भारी पड़ गया। दरअसल, हरदा में एक परिवार ने बेटे की शादी में घूमर डांस कराया तो समाज ने उसे 11 महीने के लिए बेदखल कर दिया। परिवार पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इस परिवार ने अपने बेटे की बारात डीजे पर निकाली और राजस्थान से घूमर नृत्य करने वाली समाज को गलत दिशा में ले जाने पर फरमान जारी कर दिया।

समाज ने किया बहिष्कृत

छीपानेर रोड इलाके में रहने वाले पीड़ित मो. रशीद चौहान ने बताया कि वह मूलतः हरदा से पांच किलोमीटर दूर अबगांवखुर्द के रहने वाले हैं। 20 साल पहले वे परिवार समेत हरदा आए और यहीं बस गए। यहां वे लकड़ी कटाई का काम करते हैं और साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बेटे मोहीन का निकाह 28 जनवरी को चांदनी से देवास जिले की खातेगांव तहसील के संदलपुर में आयोजित सामाजिक सम्मेलन से किया था। बेटे की शादी के बड़े अरमान थे, इसलिए दो दिन बाद घर पर ही दावत रखी।

न्याय की लगाई गुहार

समाज के लोगों ने मीटिंग बुलाकर परिवार को बेदखली का फरमान सुना दिया। अब ये परिवार समाज के किसी भी आयोजन में शामिल नहीं हो पा रहा है। पीड़ित परिवार सिटी कोतवाली पुलिस के सामने गुहार लगाया है। मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई। कलेक्टर को आवेदन देकर न्याय की मांग की।

End Of Feed