Bhopal: भोपाल में बन रहा प्रदेश का फर्स्ट विक्टिम फ्रेंडली पुलिस स्टेशन, ये हैं इसकी खासियतें, जानिए क्या

Bhopal: सूबे का विक्टिम फ्रेंडली महिला थाना राजधानी में बनकर तैयार है। यहां पर आने वाले विजिटर्स के लिए उद्यान में वेटिंग रूम, रिसेप्शन विंडो, फीडिंग रूम, बच्चों के खेलने के लिए जगह जैसी खास तरह की व्यवस्थाएं की गईं हैं। महिला एवं पुरुष विजिटर्स के लिए अलग-अलग टाॅयलेट तैयार किए गए हैं। थाने के कैंपस में खास तरह से पार्किंग की सुविधा विकसित की गई है।

भोपाल में बन रहा एमपी का पहला विक्टिम फ्रेंडली पुलिस थाना (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सूबे का विक्टिम फ्रेंडली महिला थाना राजधानी में बनकर तैयार
  • इसमें विजिटर्स के लिए खास तरह की व्यवस्थाएं की गईं हैं
  • मानव तस्करी से के लिए अलग से ऑफिस बनाया गया है

Bhopal: लेक सिटी भोपाल के लोगों के लिए ये एक अच्छी खबर है। बता दें कि, सूबे का विक्टिम फ्रेंडली महिला थाना राजधानी में बनकर तैयार है। बता दें कि, इस थाने को फिर से री-डिजाइन किया गया है। पुलिस के मुताबिक, थाने की बिल्डिंग की मरम्मत का काम आने वाले कुछ दिनों के बाद पूरा हो जाएगा। थाने की खासियतें जान आप भी हैरान रह जाएंगे।

गौरतलब है कि, यहां पर आने वाले इसमें विजिटर्स के लिए उद्यान में वेटिंग रूम, रिसेप्शन विंडो, फीडिंग रूम, बच्चों के खेलने के लिए जगह जैसी खास तरह की व्यवस्थाएं की गईं हैं। पुलिस स्टेशन का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में वही सलाखें जर्जर भवन व आंखे तरेरते पुलिस कार्मिक आते है, मगर ऐसा इस थाने में कुछ भी नहीं दिखेगा। यहां का नजारा ही कुछ अलग होगा।

ये सुविधाएं की गई हैं विकसितमहकमे के आला अधिकारियों के मुताबिक, इस थाने को विक्टिम और विजिटर्स के हिसाब से बनाया गया है। इसका भवन अगले कुछ दिनों में तैयार हो जाएगा। थाने के कैंपस में ही महिला एवं पुरुष विजिटर्स के लिए अलग-अलग टाॅयलेट तैयार किए गए हैं। परिसर के भीतर इंतजार करने वाले विजिटर्स के लिए एक अनूठा गार्डन बनाया गया है। वहीं गार्डन में टीन शेड बनाकर बैठने के लिए बैंच व चौकी बनाई जाएगी। थाने में तैनात स्टाॅफ के लिए अलग से टाॅयलेट व लंच रूम बनाया गया है। गौरतलब है कि, थाने में मानव तस्करी सेल के लिए अलग से ऑफिस बनाया गया है। वहीं थाने के कैंपस में खास तरह से पार्किंग की सुविधा विकसित की गई है।

End Of Feed