Bhopal News: भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक, रोजाना बना रहे 50 लोगों को अपना शिकार

भोपाल में आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है, यहां पर रोजाना 50 से ज्यादा कुत्ते काटने के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। इन कुत्तों ने कई बच्चों को भी अपना शिकार बनाया है, जिनमें 2 ने अपनी जान गंवा दी है।

Stray Dog

भोपाल में कुत्तों का बढ़ रहा आतंक (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : IANS

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दोनों आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर है। हर रोज 50 से ज्यादा कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं। एक पखवाड़े में तो दो बच्चों की जान तक चली गई। राजधानी में आवारा कुत्ते मुसीबत का सबब बने हुए हैं। यहां के मिश्रा इलाके में 4 साल के बच्चे को लगभग 15 दिन पहले एक कुत्ते ने काट लिया था उसका हमीदिया अस्पताल में इलाज चला और उसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। इससे पहले 6 माह के एक मासूम को मिनल रेजिडेंसी के पास कुत्तों ने अपना निवाला बनाया।

कुत्तों के काटने की घटना में इजाफा

भोपाल में कुत्ते लोगों की जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं। राजधानी के तमाम अस्पतालों में हर रोज 50 से ज्यादा लोग कुत्तों के काटने के बाद इलाज कराने पहुंच रहे हैं। बीते एक पखवाड़े में कुत्तों के काटने की घटनाओं में इजाफा हुआ है और बच्चों की जान तक पर बनाई है। कुत्तों के काटने के मामले में दो बच्चे जान गंवा चुके हैं, इसके अलावा एक 6 महीने के बच्चे को भी कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। यहां कुत्तों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है।

नगर निगम का दावा

नगर निगम की ओर से यही दावा किया जा रहा है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने से लेकर उनकी नसबंदी कराने की मुहिम जारी है। नगर निगम की आयुक्त फ्रैंक नोबल का कहना है कि कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है। साथ ही डॉग सेंटर में भी क्षमता बढ़ाई जा रही है। शिकायत जब भी मिलती है तो कुत्तों को सेंटर पर भेज दिया जाता है। नगर निगम की ओर से भले ही इन घटनाओं को रोकने के दावे किए जा रहे हों, मगर हकीकत में हर रोज आवारा कुत्तों की काटने की बढ़ती घटनाएं सवाल तो खड़े करते ही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited