Bhopal News: भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक, रोजाना बना रहे 50 लोगों को अपना शिकार
भोपाल में आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है, यहां पर रोजाना 50 से ज्यादा कुत्ते काटने के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। इन कुत्तों ने कई बच्चों को भी अपना शिकार बनाया है, जिनमें 2 ने अपनी जान गंवा दी है।
भोपाल में कुत्तों का बढ़ रहा आतंक (सांकेतिक फोटो)
कुत्तों के काटने की घटना में इजाफा
भोपाल में कुत्ते लोगों की जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं। राजधानी के तमाम अस्पतालों में हर रोज 50 से ज्यादा लोग कुत्तों के काटने के बाद इलाज कराने पहुंच रहे हैं। बीते एक पखवाड़े में कुत्तों के काटने की घटनाओं में इजाफा हुआ है और बच्चों की जान तक पर बनाई है। कुत्तों के काटने के मामले में दो बच्चे जान गंवा चुके हैं, इसके अलावा एक 6 महीने के बच्चे को भी कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। यहां कुत्तों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है।
नगर निगम का दावा
नगर निगम की ओर से यही दावा किया जा रहा है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने से लेकर उनकी नसबंदी कराने की मुहिम जारी है। नगर निगम की आयुक्त फ्रैंक नोबल का कहना है कि कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है। साथ ही डॉग सेंटर में भी क्षमता बढ़ाई जा रही है। शिकायत जब भी मिलती है तो कुत्तों को सेंटर पर भेज दिया जाता है। नगर निगम की ओर से भले ही इन घटनाओं को रोकने के दावे किए जा रहे हों, मगर हकीकत में हर रोज आवारा कुत्तों की काटने की बढ़ती घटनाएं सवाल तो खड़े करते ही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 19 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद
जम्मू-कश्मीर में मौसम की मार, बर्फबारी का अलर्ट; पढ़ें कहां- कितना रहा तापमान
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
नोएडा में कानून व्यवस्था को मिलेगी और मजबूती, 9-9 नई पुलिस चौकियां और पिंक बूथ बनकर तैयार, जानें कब से होगा संचालन
Ghaziabad: राजनगर एक्सटेंशन में कुत्तों का आतंक बढ़ा, विरोध करने पर डॉग लवर्स ने की मारपीट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited