Bhopal Budget: भोपाल शहर का पेश हुआ बजट, प्रॉपर्टी टैक्स में 10 फीसदी हुई बढ़ोतरी, विपक्ष ने जताया विरोध

आज, यानी 3 अप्रैल को भोपाल नगर निगम का बजट पेश किया गया। 3611 करोड़ के इस बजट में प्रॉपर्टी टैक्स में 10 फीसदी, पानी और ठोस-अपशिष्ट पर 15 फीसदी टैक्स की बढ़ोतरी की गई है। इसका असर भोपाल के लगभग 2 लाख 75 हजार नल कनेक्शन और करीब 5 लाख 62 हजार प्रॉपर्टी टैक्स उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।

Bhopal Budget 2025

भोपाल नगर निगम का पेश हुआ बजट

आज, 3 अप्रैल गुरुवार को शहर की मेयर मालती राय ने भोपाल नगर निगम का बजट पेश किया। ये बजट 3611 करोड़ का था। पिछली बार से तुलना करें तो ये बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 से 300 करोड़ ज्यादा है। बजट की सबसे खास बात है, प्रॉपर्टी टैक्स, पानी और ठोस-अपशिष्ट करों में हुई बढ़ोतरी। प्रॉपर्टी टैक्स में 10 फीसदी, पानी और ठोस-अपशिष्ट पर 15 फीसदी टैक्स की बढ़ोतरी की गई है। इसका सीधा असर भोपाल के लगभग 2 लाख 75 हजार नल कनेक्शनों और करीब 5 लाख 62 हजार प्रॉपर्टी टैक्स उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। आइए जानते हैं बजट की मुख्य बातें।

बजट में हुईं घोषणाएं

शहर में एंट्री के जो प्रमुख रास्ते हैं, उनपर हेरिटेज प्रवेश द्वार बनाने के लिए 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसी के साथ भोपाल में सिटी बस के लिए महापौर स्मार्ट पास शुरू किए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी 400 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। शहर में गीता भवन बनेगा, जिसके निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

अमृत-2 योजना के तहत 7 हजार 546 लाख रुपए और व्यावसायिक परिसरों के निर्माण के लिए 60 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। तालाबों के संरक्षण और संवर्धन के लिए 3 करोड़ रुपए और विसर्जन घाटों के निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

पानी की बेहतर निकासी के लिए नाले-नालियों का निर्माण होगा। इसके लिए 11 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्य के लिए 30 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं औक स्ट्रीट लाइट के लिए 11 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। मुख्य मागों के सौंदर्यीकरण के लिए 12 करोड़ रुपए रखे गए हैं।

इसके अलावा निगम कर्मचारियों के बच्चों को 10वीं और 12वीं कक्षा में मेरिट प्राप्त करने के लिए करने के लिए 10 हजार प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाएंगे।

विपक्ष ने जताया विरोध

गुरुवार को बजट पेश करने से पहले बैठक में भोपाल नगर निगम मुख्यालय के निर्माण की राशि में करीब 7 करोड़ की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया, जिसके बाद मीटिंग में हंगामा हो गया। बैठक में मेयर मालती राय ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन प्रस्ताव भी रखा। भाजपा पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने इस पर चर्चा शुरू करनी चाही, लेकिन कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा का मामला है, नगर निगम में इसे क्यों उठाया जा रहा है। प्रॉपर्टी टैक्स और वॉटर टैक्स में बढ़ोत्तरी पर भी विपक्ष ने विरोध जताया और इस मुद्दे को कोर्ट में ले जाने की बात भी कही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited