Navratri Special: हजारों साल का इतिहास समेटे हुए है मां विजयासन का पावन धाम, जानिए क्या है भोपाल के नवाब से जुड़ी कहानी

The holy abode of Maa Vijayasan has a history of thousands of years, know what is story related to Nawab of Bhopal

ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर लगभग 6,000 साल पुराना है

मुख्य बातें
  • विंध्याचल की पहाड़ियों में एक हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है मंदिर
  • नवरात्रि में लाखों भक्त आते हैं माता के दरबार में
  • 80 सीसीटीवी कैमरों से भक्तों पर नजर रखता है प्रशासन

भोपाल के निकट सीहोर में विंध्याचल के पहाड़ पर एक हजार फीट ऊंचाई पर विराजमान है विजयासन मैया का दरबार। यह मंदिर सलकनपुर में है। प्राचीन श्रीदेवी धाम शक्ति पीठ सलकनपुर से देश और प्रदेश के लाखों श्रद्धालुओं की अस्था जुड़ी हुई है। नवरात्रि में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। नवरात्र पर्व के पहले दिन से ही माता के भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

संबंधित खबरें

बता दें कि कोरोना के सभी प्रतिबंध हटने के बाद इस साल प्रदेश भर से प्रतिदिन 4-5 लाख भक्तों के आने की उम्मीद है। नवरात्रि के नौ दिवसीय उत्सव के लिए सलकनपुर में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। खासकर बुजुर्ग और अन्य कमजोर व्यक्ति अंडर पास सहित ट्राई साइकिल के जरिए पहुंचकर माता के दर्शन आसानी से कर पा रहे हैं। 80 सीसीटीवी से भक्तों पर निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी कर दिए गए हैं।

संबंधित खबरें

मनोहरी हैं आसपास की पर्वत श्रृंखलाएंजानकारी के लिए बता दें कि एमपी की हृदयस्थली पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट और सीहोर जिले की बुदनी तहसील से 25 किमी और होशंगाबाद से 35 किमी और राजधानीभोपाल से 70 किलोमीटर की दूरी पर विंध्याचल की हसीन वादियों में प्रकृति ने अपनी अनमोल छटा बिखेर रखी है। इस देवीधाम सलकनपुर की बात ही निराली है। चारों ओर मनोहारी पर्वत श्रृंखलाएं सभी को आकर्षित करती हैं। जिनमें एक पर्वत पर मां विजयासेन देवी का भव्य और दिव्य मंदिर बना हुआ है।

संबंधित खबरें
End Of Feed