बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं, नहीं लगाएंगे प्रतिबंध, बोले दिग्विजय सिंह
यह पूछने पर कि क्या सत्ता में आने पर कांग्रेस बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएगी, राज्यसभा सदस्य ने कहा कि हम प्रतिबंध नहीं लगाएंगे।
Digvijay Singh And Kamal Nath
Digvijay Singh: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बजरंग दल पर अपने को लेकर चर्चा में हैं। दिग्विजय ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी, लेकिन गुंडों और दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा। भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। दिग्विजय सिंह ने हिंदू राष्ट्र पर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ की टिप्पणियों को लेकर उनका बचाव किया।
बिट्टू बजरंगी से विहिप ने खुद को किया अलग
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की युवा शाखा है। विहिप ने हरियाणा के नूंह जिले में सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में गिरफ्तार गौरक्षक बिट्टू बजरंगी से संगठन को पृथक कर लिया है। भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि बजरंग दल गुंडों और असामाजिक तत्वों का एक समूह है। यह देश सभी का है, इसलिए मोदी जी और शिवराज जी देश को बांटना बंद करें। देश में शांति स्थापित करें, जिससे विकास होगा।
दिग्विजय बोले, बजरंग दल पर नहीं लगाएंगे पाबंदी
यह पूछने पर कि क्या सत्ता में आने पर कांग्रेस बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएगी, राज्यसभा सदस्य ने कहा कि हम प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं, लेकिन, जो गुंडे हैं और दंगों में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ‘हिंदू राष्ट्र’ पर कांग्रेस नेता कमलनाथ की टिप्पणी के संबंध में एक सवाल पर सिंह ने कहा कि आप लोगों ने कमलनाथ के बयान को गलत तरीके से पेश किया है। उन्होंने कभी वह नहीं कहा जो आप लोग और भाजपा कह रही है। मैं भाजपा, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने संविधान की शपथ ली है या हिंदू राष्ट्र की?
हिंदू राष्ट्र पर कमलनाथ का किया बचाव
कुछ पत्रकारों ने आठ अगस्त को कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री की भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की कथित मांग पर कमलनाथ से प्रतिक्रिया मांगी थी। उस वक्त कमलनाथ ने कहा था कि दुनिया की सबसे बड़ी हिंदू आबादी हमारे देश में रहती है। यहां 82 प्रतिशत हिंदू आबादी रहती है। यह कोई बहस का मुद्दा नहीं है। यह बताने वाली बात नहीं है। ये आंकड़े हैं, इसमें अलग से कहने की क्या जरूरत है? इस साल मई में तेज हवाओं के कारण उज्जैन में महाकाल लोक की कुछ मूर्तियों के गिरने के मामले का संदर्भ देते हुए दिग्विजय सिंह ने राज्य में भाजपा शासन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited