इस शहर में है जजों की पाठशाला, 20 से ज्यादा देशों के जजों को मिलती है ट्रेनिंग

हर तरह के मामले की सुनवाई करने वाले और फिर अपराधी को सजा देने वाले जजों की ट्रेनिंग कहां होती है? ये प्रश्न आपके भी मन में कभी न कभी जरूर आया होगा। अगर ये प्रश्न आपका भी है तो हम उसका उत्तर लेकर आए हैं और बताएंगे कि किस शहर में यह ट्रेनिंग सेंटर है।

राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी

मुख्य बातें
  • कुल 63 एकड़ में है राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (NJA) का कैंपस
  • 5 साल में बांग्लादेश के 2 हजार जज ट्रेनिंग लेने यहां आएंगे
  • दो दशक पहले हुई थी NJA की स्थापना, अब तक 44 हजार जजों को मिली ट्रेनिंग

जजों की पाठशाला : जी हां, भारत के एक शहर में जजों की ऐसी पाठशाला है, जहां पर उन्हें खास ट्रेनिंग दी जाती है। यह अकादमी आज की नहीं, बल्कि 2 दशक पहले इसकी इस्थापना हुई थी। यहां पर 20 से अधिक देशों के जजों को ट्रेनिंग मिल चुकी है। पड़ोसी देश बांग्लादेश से अगले पांच साल में 2 हजार जज यहां ट्रेनिंग लेने आएंगे। जजों की इस पाठशाला का नाम राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (NJA) है और यह 63 एकड़ क्षेत्र में बसाई गई है। यह अकादमी कहीं और नहीं बल्क हिंदुस्तान का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में है। तो चलिए जानते हैं NJA के बारे में विस्तार से -

NJA की स्थापना करीब 20 साल पहले हुई थी और आज यह दुनिया में जजों की सबसे बड़ी पाठशाला बन चुकी है। यहां पर भारत ही नहीं दुनियाभर के 20 से ज्यादा देशों के लोकल अदालतों ही नहीं, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज बी ट्रेनिंग के लिए आते हैं। अब तक यहां पर 44 हजार से ज्यादा वरिष्ठ जज ट्रेनिंग ले चुके हैं।

End Of Feed