ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिले तीन मासूम, मां-बाप भी हुए गायब

मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तीन बच्चे लावारिस हालत में मिले हैं। बताया जा रहा है कि इनके मां-बाप इन्हें यहां छोड़कर गायब हो गए हैं।

Gwalior railway station

फाइल फोटो। (ट्विटर)

तस्वीर साभार : IANS

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तीन मासूम लावारिस हालत में मिले। बच्चों के मां-बाप भी गायब हैं। बताया जा रहा है कि बच्चों के मां-बाप उसे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर छह-सात साल की दो बच्चियों के अलावा एक नवजात शिशु लावारिस हालत मिला है। नवजात शिशु कुछ झुलसा हुआ है। उसे कमला राजे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

आरपीएफ को दी गई सूचना

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर सहयात्रियों और ऑटो चालकों के जरिए उन्हें दो बालिकाओं और एक नवजात के लावारिस हालत में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और बच्चों से पूछताछ की।

यह भी पढ़ेंः MP में रफ्तार भरेगी Vande Bharat Sleeper Train, भोपाल सहित इन शहरों की हो जाएगी चांदी

यह भी पढ़ेंः Bhopal News: भोपाल में पिकनिक मनाने गए तीन युवक नहर में डूबे, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

बच्चों ने क्या बताया?

जब आरपीएफ ने बच्चों से बात की तो बच्चे आरपीएफ को इतना ही बता सके कि वे अपने माता-पिता के साथ धौलपुर से यहां आए थे। दोनों कहां चले गए इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। दोनों बच्चियों को बालिका गृह भेज दिया गया है। वहीं, नवजात शिशु को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरपीएफ को सूचना मिली है कि इन बच्चों के मां-बाप धौलपुर की तरफ से ग्वालियर आए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited