मुरैना में आधी रात को जोरदार ब्लास्ट, तीन मकान हुए धराशायी, 2 महिलाओं की मौत
मुरैना के राठौड़ कॉलोनी में देर रात को जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिससे तीन मकान ढह गए और मलबा काफी दूर तक उछलकर गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हुए है। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही ब्लास्ट की वजह की भी जांच की जा रही है।
मुरैना में ढहे तीन घर
Houses Collapsed in Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना में दर्दनाक हादसा हो गया। राठौड़ कॉलोनी में आधी रात को विस्फोट होने से तीन मकान ढह गए। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच जोरदार विस्फोट हुआ। इसके साथ ही पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई है।
पटाखों की वजह से विस्फोट की आशंका
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि आज रात करीब 12:00 बजे मुरैना के राठौड़ कॉलोनी में एक विस्फोट हुआ। विस्फोट से कुल तीन घर प्रभावित हुए हैं और चार से पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो महिलाओं की मौत हो गई। इस मामले में जांच जारी है, तथ्य सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि घर में रखे पटाखों में विस्फोट की वजह से हादसा हुआ। हालांकि इसे लेकर पुलिस ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा है।
मामले की जांच के लिए टीम गठित
पुलिस प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और प्रभावित क्षेत्रों में जांच के बाद विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के नेतृत्व में एक जांच दल गठित किया गया है। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को उचित सहायता देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ है, वह राकेश राठौर नाम के व्यक्ति का घर है। घटना के वक्त उनकी पत्नी विद्या राठौर (उम्र 55 वर्ष) मकान में अंदर फंसी रह गई। जिससे उसकी मौत हो गई है। साथ ही पूजा राठौर (उम्र 23 वर्ष) की भी इस घटना में मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़ें - Agra News: नाबालिग लड़की का नहाते समय बनाया वीडियो, कई बार किया रेप; मामला दर्ज
ब्लास्ट से दूर तक गिरा मलबा
ब्लास्ट के चलते पास के ही रहने वाले आकाश राठौर के दो मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आकाश राठौर ने बताया जैसे ही विस्फोट हुआ चारों तरफ धुआं छा गया और उसका मलबा काफी दूर तक उछलकर गिरा। हालांकि पूरी घटनाक्रम के बाद मुरैना पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले टंच रोड के राठौर कॉलोनी में हुआ। एक महीने पहले भी कोतवाली क्षेत्र के इस्लाम पुरा में ऐसा ही धमाका हुआ था। तब 20 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मां बेटी के शव निकाले गए थे।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
पॉल्यूशन से बेहाल दिल्ली, चारों ओर छाई धुंध की परत, फिर से 400 पार पहुंचा AQI
Live Aaj Mausam Ka AQI 26 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में पॉल्यूशन घोंट रहा दम, इन शहरों की हवा भी प्रदूषित
यूपी में कमजोर पड़े ठंड के तेवर, न्यूनतम पारे में दिखी बढ़त, कल से बदलेगा मौसम, घने कोहरे का अलर्ट जारी
Agra News: नाबालिग लड़की का नहाते समय बनाया वीडियो, कई बार किया रेप; मामला दर्ज
Bihar Weather Report: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, चार डिग्री तक गिरेगा तापमान; जानें मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited