तीन महीने बाद भोपाल और इंदौर में कोरोना से एक एक मौत

देश के दूसरे राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। करीब तीन महीने बाद इंदौर और भोपाल दोनों जगहों से मौत की जानकारी सामने आई है।

भोपाल-इंदौर में एक एक मौत

Coronavirus case in Bhopal: देश में कोरोना के आंकड़े बेलगाम रफ्तार से बढ़ रहे हैं। अगर बात मध्य प्रदेश की करें तो भोपाल और इंदौर (Corona cases in Indore)में तीन महीने बाद एक एक लोगों की मौत हुई है। इंदौर में 98 साल के स्वतंत्रता सेनानी और भोपाल में एक महिला की मौत हुई। हालांकि दोनों लोग पहले से ही कई तरह की बीमारियों का सामना कर रहे थे। अगर आंकड़ों की बात करें तो इस समय मध्य प्रदेश में अह कुल 10 हजार से अधिक मौत हुई हैं। अगर पिछली मौत की बात करें तो नवंबर 2022 में जबलपुर और इस वर्ष जनवरी के महीने में इंदौर में एक मौत हुई थी। इस समय एक्टिव केस की संख्या 256 है जो एक महीने पहले सिर्फ 32 थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed