सतना में जहरीली गैस का चैंबर बना कुआं, 3 लोगों की दम घुटने से मौत; 2 लड़ रहे जिंदगी की जंग

मध्य प्रदेश के सतना में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक एक गाय का रेस्क्यू करने के लिए कुएं में उतरे थे।

सतना में जहरीली गैस मौतें

सतना: जिले में एक गाय को बचाने के लिए कुएं में उतरे तीन लोगों की संदिग्ध जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई और दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात उमरी गांव में हुई। नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडे ने बताया, "ग्रामीणों के एक समूह ने देखा कि एक गाय कुएं में गिर गई है जिसके बाद उनमें से तीन रस्सी के सहारे नीचे उतरे और गाय को बाहर निकाला गया।

कुएं में उतरे थे लोग

उन्होंने बताया कि कुएं में उतरने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। उनमें से एक व्यक्ति किसी तरह बाहर निकल आया और बेहोश हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पांडेय ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उनकी मदद से कुछ स्थानीय निवासी गीले कपड़े से मुंह ढककर कुएं में उतरे और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।

End Of Feed