जबलपुर: हिरण बनकर आया काल, ट्रक पलटने से तीन की मौत; पांच घायल

मध्य प्रदेश के चीतल को बचाने के चक्कर में एक पिकअप ट्रक के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।

जबलपुर में रोड एक्सीडेंट

जबलपुर: जिले में एक चीतल (चित्तीदार हिरण) को बचाने के प्रयास में एक पिकअप ट्रक के पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार की शाम शारदा गांव के पास हुई, जब वाहन कटनी जिले के सिलौंदी गांव से मजदूरों को लेकर जबलपुर जा रहा था। उन्होंने बताया कि एक चित्तीदार हिरण अचानक सड़क पर आ गया। उन्होंने बताया कि पिकअप ट्रक के चालक ने जंगली जानवर को बचाने के लिए ट्रक मोड़ा, लेकिन वाहन पलट गया।

इनकी हुई मौत

उन्होंने बताया कि आदिक सिंह (50), सुरकत सिंह (50) और ओम प्रकाश (53) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना में चित्तीदार हिरण की भी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

(इनपुट - भाषा)

End Of Feed