Singrauli News: फुल स्पीड में बिजली के खंभे से टकराई बाइक, उड़े परखच्चे; मौके पर तीन की मौत

Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक फुल स्पीड बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Accident image

सांकेतिक फोटो।

Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सिंगरौली जिले में एक मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सिंगरौली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नियंत्रण खोने के बाद हुआ हादसा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की है, जो सिंगरौली जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर सरौंधा गांव के पास हुई। जियावन थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया।

हादसे में तीन लोगों की मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार और पीछे बैठे दो अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पाठक ने बताया कि मृतकों की पहचान दादूलाल कोल (31), सीताशरण कोल (30) और रामप्रकाश कोल (30) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

इनपुटः भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited