Bhopal News: भोपाल में पिकनिक मनाने गए तीन युवक नहर में डूबे, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
मध्य प्रदेश के भोपाल में पिकनिक मनाने गए तीन युवक नहर में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनने के बाद परिवार के लोगों का बुरा हाल है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
सांकेतिक फोटो। (पीटीआई)
Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में पिकनिक मनाने गए तीन लोगों की बांध में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतकों के गांव में सन्नाटा पसर गया है और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नहर में डूबने से तीन की मौत
बिलखिरिया थाने के निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सेन ने बताया कि गुरुवार की शाम को सात युवकों का एक ग्रुप जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बिलखिरिया इलाके में घोड़ा पछाड़ बांध में पिकनिक मना रहा था। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने शुक्रवार सुबह अर्जुन मालवीय (20) का शव बांध से निकाला और भोपाल नगर निगम के गोताखोरों ने गुरुवार देर रात नितिन नरवड़े (23) और संजय मेहर (26) को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ेंः MP News: रेप केस में डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार, महिला कर्मचारी ने शारीरिक और मानसिक शोषण का लगाया आरोप
एक-दूसरे को बचाने में तीनों की गई जान
पुलिस के अनुसार, मालवीय शाम करीब छह बजे बांध में उतरे और उन्हें डूबता देख अन्य दो लोग उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद पड़े।
सेन ने बताया कि ये सभी लोग तैरना नहीं जानते थे और जिस स्थान पर वे डूबे, उसकी गहराई 15 फुट थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने समूह के अन्य लोगों के बयान लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited