MP: इंदौर में आर्मी अफसरों से दरिंदगी का मामला, हमले के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

एमपी के इंदौर में आर्मी अफसरों से दरिंदगी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि इंदौर में युवा सैन्य अधिकारी अपनी महिला मित्र के साथ पिकनिक मना रहे थे, तभी उनके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया।

सांकेतिक फोटो।

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में अपनी दो महिला मित्रों के साथ पिकनिक मना रहे दो युवा सैन्य अधिकारियों पर हमले और इस ग्रुप में शामिल एक युवती के साथ दुष्कर्म के संदेह मामले में गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितिका वासल ने बताया कि जंगलों से घिरे पहाड़ी इलाके वाले जाम गेट क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई इस वारदात के छह आरोपियों की पहचान हुई है, जिनमें से दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

क्या है पूरी घटना?

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट करते हुए एक युगल को बंधक बनाया और दूसरे युगल से कहा कि बंधकों को तभी छोड़ा जाएगा, जब वे उन्हें 10 लाख रुपये लाकर देंगे। वासल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम के संबंध प्रावधानों के तहत दर्ज की गई प्राथमिकी में मारपीट और डकैती के साथ ही दुष्कर्म का भी आरोप है।

आरोपियों ने की बदसलूकी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायतकर्ता ने हमें बताया है कि आरोपी उसकी महिला मित्र को उससे अलग करके एक स्थान पर ले गए थे और उसे आशंका है कि युवती के साथ गलत काम किया गया है। हालांकि, अभी इस युवती का बयान दर्ज किया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी घटनास्थल के आस-पास के गांवों के रहने वाले हैं, जिनमें से दो लोगों का आपराधिक इतिहास भी है।
End Of Feed