होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

उज्जैन में बारिश के बाद उफान पर शिप्रा, निचले इलाके डूबे, स्कूलों में छुट्टी घोषित

Ujjain Floods: शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद एटलस चौराहा, केडी गेट, एकता नगर, शांति नगर, दशहरा मैदान जैसे इलाकों में भारी जल भराव हो गया है। शिप्रा नदी का पानी निचले इलाकों में घुस आया है। रामघाट के कई मंदिर डूब गए हैं तो वहीं बड़नगर स्थित बड़े पुल से करीब दो फीट नीचे पानी बह रहा है।

Ujjain FloodUjjain FloodUjjain Flood
  • उज्जैन में उफान पर शिप्रा नदी

Ujjain Floods: महाकाल की नगरी उज्जैन में शुक्रवार शाम से लगातार बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां शिप्रा नदी उफान पर है, नदी का पानी शहर के निचले इलाकों में घुस आया है। जलस्तर बढ़ने के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। रामघाट के कई मंदिर डूब गए हैं तो वहीं बड़नगर स्थित बड़े पुल से करीब दो फीट नीचे पानी बह रहा है।

भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन से यहां शनिवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार शाम 5 बजे से शुरू हुई बारिश रात में भी होती रही, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। आंकड़ों के मुताबिक, उज्जैन में बीती रात 4.64 इंच बारिश हुई है।

निचले इलाकों में घुसा पानी, लोगों ने खाली की दुकानें

शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद एटलस चौराहा, केडी गेट, एकता नगर, शांति नगर, दशहरा मैदान जैसे इलाकों में भारी जल भराव हो गया है। शिप्रा नदी का पानी निचले इलाकों में घुस आया है, लोगों के घरों और दुकानों तक गोदाम जा रहा है। ऐसे में स्थानीय दुकानदारों ने दुकानों और गोदामों को खाली करना शुरू कर दिया है। इस बीच स्थानीय प्रशासन ने राम घाट पर लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया है। लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

End Of Feed