Ujjain: महाकाल मंदिर के प्रसाद पैकेट का बदलेगा कवर, नहीं होगी ओम-शिखर की फोटो

Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन में महाकाल मंदिर के प्रसाद पैकेट पर अब मंदिर के शिखर और ओम की फोटो नहीं होगी। पैकेट के नए कवर की डिजाइन को बदला जाएगा। जिसके बाद नए प्रसाद पैकेट तैयार होंगे। रविवार को मंदिर प्रबंध समिति ने बैठक में यह फैसला किया।

उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर

Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन में महाकाल मंदिर के प्रसाद पैकेट का कवर बदला जा रहा है। पैकेट के नए कवर पर मंदिर के शिखर और ओम की तस्वीर को हटाया दिया जाएगा। वर्तमान प्रसाद के पैकेट पर बने मंदिर के शिखर और ओम पर आपत्ति जताई गई थी। जिसके चलते इसे कवर से हटाया जा रहा है। मंदिर प्रबंध समिति ने रविवार को बैठक में फैसला लिया है कि प्रसाद के पैकेट की डिजाइन करेक्शन के बाद नए पैकेट तैयार होंगे। मंदिर प्रबंध समिति रोजाना 50 से 60 क्विंटल लड्डू प्रसाद बनवाती है। ये लड्डू प्रसाद श्रद्धालुओं के लिए 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो के पैकेट में उपलब्ध रहता है। समिति की ओर से हर महीने 12 हजार लड्डू प्रसादी के पैकेट मंदिर प्रिंट कराए जाते हैं।

19 अप्रैल को कोर्ट में दायर हुई याचिका

दरअसल इस साल 19 अप्रैल को हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में एक याचिका लगाई गई थी। जिसमें महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी पर महाकाल मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर और ओम छापने को गलत बताकर इसे हटवाने की मांग की गई थी। इसके तहत याचिकाकर्ता की ओर से दलील दी गई थी कि प्रसाद लेने के बाद खाली पैकेट को लोग कूड़ेदान में फेंक देते हैं। यह धर्म के हिसाब से अनुचित है। साथ ही यह भी तर्क दिया गया कि वैष्णो देवी मंदिर और स्वर्ण मंदिर के प्रसाद में भी कोई तस्वीर नहीं रहती है। मंदिर अधिनियम में भी डिब्बे को रिसाइकिल करने के बारे में कहीं नहीं लिखा है।

End Of Feed