Ujjain News: ब्‍वॉयफ्रेंड के लिए पति के खून की प्‍यासी हो गई पत्‍नी, हत्‍या पर सजा सुनते ही कोर्ट में खाया जहर

Ujjain Crime News: 8 अगस्त 2020 को चिंतामन थाना के अंतर्गत आने वाले आकासौदा गांव में टीकमसिंह नामक शख्‍स का शव उसके घर से ही बरामद किया गया था। टीकमसिंह की पत्‍नी रचना सिंह ने इस वारदात को लेकर गुमराह करने की कोशिश की।


Ujjain Crime News: मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चिंतामन थानातंर्गत आकासौदा गांव में 2020 में खेले गए खूनी खेल पर कोर्ट ने सजा का ऐलान किया। जैसे ही कोर्ट ने सजा का ऐलान किया तुरंत आरोपी महिला ने परिसर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसको जिला अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा। ये महिला और कोई नहीं बल्कि मृतक की पत्नी थी। इसके साथ-साथ मृत‍क के साले, पत्नी के प्रेमी व दोस्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

ये है पूरा मामला

8 अगस्त 2020 को चिंतामन थाना के अंतर्गत आने वाले आकासौदा गांव में टीकमसिंह नामक शख्‍स का शव उसके घर से ही बरामद किया गया था। टीकमसिंह की पत्‍नी रचना सिंह ने इस वारदात को लेकर गुमराह करने की कोशिश की और पुलिस को बताया कि, सुबह करीब चार बजे घर में अज्ञात बदमाश घुस गए थे। इसके बाद उन सभी बदमाशों ने टीकमसिंह को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्‍या के बाद बदमाशों ने घर की अलमारी में रखे 35 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवर और बाइक भी लूट लिया।

मृतक के भाई का संदेह

घटना में मारे गए टीकमसिंह के भाई अभिजीतसिंह ने बहू रचना सिंह और उसके प्रेमी रतनसिंह पर मर्डर का आरोप लगाश। इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश करना शुरू किया और रचना से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि, रचना का रतन संग प्रेम प्रसंग चल रहा था। रचना ने पति की हत्‍या का षड्यंत्र उसके भाई यानी टीकम सिंह के साले वीरेंद्र निवासी ग्राम नांदेड माकडोन के साथ मिलकर बनाया था। वीरेंद्र ने अपने जीजा टीकमसिंह को शराब पिलाई बाद में रतनसिंह और उसके दोस्त खेड़ा पचौला माकडोन निवासी ईश्वरसिंह को बुलाया। जैसे ही चारों इकट्ठा हुए चारों ने मिलकर टीकम को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

End Of Feed