Ujjain News Today: उज्जैन में ट्रैक्टर से सरदार पटेल की मूर्ति को गिराया, अराजक तत्‍वों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़

Ujjain News Today: कुछ असामाजिक तत्वों ने खाली पड़ी जमीन पर सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी। जैसे ही दूसरे पक्ष के लोगों को मूर्ति स्थापना की बात पता चली तो उन्होंने ट्रैक्टर से टक्कर मारकर मूर्ति गिरा दी। इतना ही नहीं लाठी-डंडा से मूर्ति में तोड़फोड़ की।

ujjain news today, ujjain latest news, ujjain news, ujjain news today, ujjain hindi news

भोपाल न्‍यूज।

तस्वीर साभार : IANS

Ujjain News Today: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के माकड़ोन में ट्रैक्टर से सरदार पटेल की मूर्ति को गिरा दिया गया। साथ ही लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की गई। इस घटना के बाद दो पक्षों में विवाद हुआ। उग्र लोगों ने पथराव किया। कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ आग भी लगा दी गई। मिली जानकारी के अनुसार माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास एक खाली जमीन पर दो पक्ष अलग-अलग मूर्तियां स्थापित करना चाहते थे। भीम आर्मी डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करना चाहती थी तो वहीं पाटीदार समाज सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित करने की मांग कर रहा था। यह मामला पंचायत में विचाराधीन है।

बताया गया है कि बुधवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने खाली पड़ी जमीन पर सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी। जैसे ही दूसरे पक्ष के लोगों को मूर्ति स्थापना की बात पता चली तो उन्होंने ट्रैक्टर से टक्कर मारकर मूर्ति गिरा दी। इतना ही नहीं लाठी-डंडा से मूर्ति में तोड़फोड़ की। इस बात पर दोनों ही पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। जिसके बाद पथराव हुआ, गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और कुछ वाहनों में आग तक लगा दी गई। बढ़ते तनाव और लोगों के उग्र रवैये को देखते हुए उज्जैन और तराना से भारी तादाद में पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने उग्र भीड़ को काबू में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया।

कलेक्टर नीरज सिंह के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। एक बाइक को जलाने का वीडियो भी सामने आया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव के अनुसार हालात पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited