हाय रे Ujjain! दर-दर दर्द से कराहती बच्ची को देख लोगों ने मुंह लिया था फेर, पुजारी बने 'देवदूत', सुनाया आंखों-देखा हाल

Ujjain Rape Case: आचार्य राहुल शर्मा ने बताया कि उन्होंने बच्ची की पूरी मदद की‌। हालांकि, वह यह भी बोले कि उनसे पहले और लोगों को भी उसकी सहायता करनी चाहिए थी, जब वह उन लोगों के दरवाजे के पास पहुंची थी। किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।

Ujjain Rape Case: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Ujjain Rape Case: मध्य प्रदेश (म.प्र) के उज्जैन में 12 साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद जो कुछ हुआ वह दरिंदगी से भी अधिक रूह कंपा देने वाला है। ढाई-तीन घंटे का वह बेशर्मी और बुजदिली से भरा पूरा घटनाक्रम यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या हम इंसान है?...हम दुनिया भर की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, पर जब कोई चौखट पर अर्धनग्न और बदहवास हालत में आकर मदद की गुहार लगाता है तब चुप्पी साध लेते हैं। मुंह फेर लेते और साबित कर देते हैं कि इंसानियत मर चुकी है। महाकाल की नगरी की यह घटना हर जिम्मेदार नागरिक पर किसी आईना दिखाने वाले तमाचे से कम नहीं है। यह घटना चीख-चीखकर बताती है कि हाय रे उज्जैन...ये कैसी घटना घट गई!

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

वैसे, मामले में 38 बरस के ऑटो ड्राइवर राकेश को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने इसके साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पड़ताल के दौरान पुलिस के दस्ते को राकेश के ऑटो में खून के दाग/निशान भी मिले। वैसे, पूछताछ में राकेश ने बलात्कार की बात से साफ इन्कार किया है। उसने बताया कि सिर्फ मदद के मकसद से उसने बच्ची को ऑटो में बैठाया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed