उमा भारती की नाराजगी क्या चुनाव में बढ़ाएगी भाजपा की चिंता? समझिए बयान के मायने

Madhya Pradesh Chunav: उमा भारती की नाराजगी मध्य प्रदेश में भाजपा की परेशानी बढ़ा सकती है। उनके बयान से ये समझा जा सकता है कि चुनाव में भाजपा की राह आसान नहीं रहने वाली है। उन्होंने धमकी भरे लहजे में ये कहा है कि इनको लगता है कि अब यह लोग सरकार बना लेंगे। आपको इसके सियासी मायने समझने चाहिए।

उमा भारती को एमपी चुनाव से पहले आया गुस्सा!

Uma Bharti News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं की लिस्ट में शुमार रहने वाली उमा भारती इन दिनों अपनी ही पार्टी से नाराज चल रही हैं। भाजपा के जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाने पर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है। धमकी भरे अंदाज में उमा भारती ने ये बोला कि इनको (भाजपा) लगता है कि अब यह लोग सरकार बना लेंगे?
संबंधित खबरें

उमा भारती को एमपी चुनाव से पहले आया गुस्सा!

संबंधित खबरें
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपनी ही पार्टी भाजपा को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने बोला कि 'जन आशीर्वाद यात्रा में मुझे नहीं बुलाया गया। इनको लगता है कि अब यह लोग सरकार बना लेंगे। मुझे निमंत्रण नहीं दिया गया, कोई बात नहीं। अगर ज्योतिराध्य सिंधिया ने सरकार बनवाई, मैंने भी बनवाई प्रचार किया, मेरा ध्यान रखना था, लेकिन नहीं रखा, मुझे निमंत्रण नहीं दिया।'
संबंधित खबरें
End Of Feed