जबलपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द शहर में फर्राटा भरेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें

जबलपुर में जल्द ही 100 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर रफ्तार भरने वाली हैं। ये बसें पूरी तरह से एयर कंडिशन होंगी और इनका किराया भी सामान्य बसों जैसा ही होगा। वर्तमान में इन बसों की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जिसके बाद बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

सांकेतिक फोटो

Electric Buses in Jabalpur: प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत जबलपुर शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी मिल गई है। यह बसें जल्द ही शहर की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के सीईओ सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि नगर निगम का उद्देश्य यात्रियों को और अधिक सुविधा प्रदान करना है, जिसके तहत ये बसें शहर में चलेंगी। ये बसें पूरी तरह से वातानुकूल‍ि‍त होंगी और इनका किराया सामान्य बसों के समान ही रखा जाएगा।

बसों का ट्रेंडर प्रोसेस जारी

सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की जा रही इस योजना के तहत जबलपुर के लिए 100 बसों को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत बसों का संचालन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा, जिससे पर्यावरण को भी फायदा होगा। वर्तमान में इन बसों के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है और जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, इन बसों का संचालन शहर में शुरू किया जाएगा।

जबलपुर में इलेक्ट्रिक बसों का रूट

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कुल 10 से 12 रूट तैयार किए गए हैं, जो शहर के प्रमुख मार्गों से जुड़ेंगे। इन रूट्स पर बसों के संचालन की समय सीमा 5 से 8 मिनट के बीच होगी, ताकि शहर के हर क्षेत्र को कवर किया जा सके। इससे यात्रियों को जल्दी और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

End Of Feed