Valentine Week 2023: भोपाल में यहां मिलेगा सब कुछ, अपने पार्टनर संग करें शॉपिंग एंजाॅय

Valentine Week 2023: नवाबी तंजीम वाले इस शहर भोपाल में खरीदने के लिए भी बेहद खास सामान है। इस बार अगर आप अपने पार्टनर संग वैलेंटाइन वीक में शाॅपिंग की प्लानिंग कर रहे हैं तो लेक सिटी में आपको एक से बढ़कर एक वस्तुएं मिलेंगी। तो फिर देर किस बात की जल्दी से पार्टनर संग विजिट करें भोपाल के सबसे खास मार्केट की।

भोपाल में शॉपिंग के लिए है बेस्ट प्लेस

मुख्य बातें
  • चौक बाजार से आप सिलवर ज्वैलरी, बैग व पर्स खरीद सकते हैं
  • नया बाजार यहां के सबसे शानदार बाजारों में से एक है
  • मृगनयनी में मिलेगा आपको बेहद आकर्षक सामान

Valentine Week 2023: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में झीलों के अलावा घूमने के लिए बहुत सी ऐतिहासिक जगहें भी हैं। वहीं राजा भोज के इस अद्भुत शहर में जायकेदार व्यंजनों की भरमार है। नवाबी तंजीम वाले इस शहर भोपाल में खरीदने के लिए भी बेहद खास सामान है।

संबंधित खबरें

इस बार अगर आप अपने पार्टनर संग वैलेंटाइन वीक में शाॅपिंग की प्लानिंग कर रहे हैं तो लेक सिटी में आपको एक से बढ़कर एक वस्तुएं मिलेंगी। तो फिर देर किस बात की जल्दी से पार्टनर संग विजिट करें भोपाल के सबसे खास मार्केट की।

संबंधित खबरें

लेक सिटी का चौक बाजार है कुछ खासचौक बाजार से आप सिलवर ज्वैलरी, बैग, मखमली पर्स और हैंडमेड पुराना सामान खरीद सकते हैं। इसके अलावा हबीबगंज बाजार वो जगह है जहां पर आपको खरीदारी के लिए बहुत सारी खूबसूरत चीजें मिलेंगी। यहां पर आपको जूतों के अलावा यहां फैशनेबल हैंडबैग, स्टोल और बहुत सी प्यारी-प्यारी चीजें दिखाई देंगी, इसके साथ ही आप घर के लिए स्वादिष्ट मसाले भी खरीद सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed