Valentine Week 2023: भोपाल में यहां छिपा है स्वाद का खजाना, अपने साथी संग जरूर जाएं, एन्जॉय करें डिलीशियस फूड

Valentine Week 2023: भोपाल तहजीब की खासियत लिए एक नवाबी रवायतों वाला शहर है। पुरानी इमारतें, हवेलियां और झीलों सहित मुगलई इतिहास अपने दामन में समेटे इस नगरी के जायके भी लाजवाब हैं। यहां के पारंपरिक स्वाद के खजाने का लुत्फ उठाना हो तो पुराने भोपाल का रूख करें। यहां आपको वेज और नाॅनवेज दोनों तरह के खाने का लजीज स्वाद मिलेगा।

भोपाल में वैलेंटाइन वीक में एंजाॅय करें पार्टनर संग लजीज फूड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • खास स्वाद बसता है नमक वाली चाय में
  • पोहा- जलेबी का स्वाद नहीं चखा तो यहां आना बेकार
  • जहांगीराबाद इलाका भोपाली गोश्त कोरमा के लिए है फेमस


Valentine Week 2023: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तहजीब की खासियत लिए एक नवाबी रवायतों वाला शहर है। पुरानी इमारतें, हवेलियां और झीलों सहित मुगलई इतिहास अपने दामन में समेटे इस नगरी के जायके भी लाजवाब हैं। यहां के पारंपरिक स्वाद के खजाने का लुत्फ उठाना हो तो पुराने भोपाल का रूख करें। यहां आपको वेज और नाॅनवेज दोनों तरह के खाने का लजीज स्वाद मिलेगा।

इस बार वैलेंटाइन वीक में अगर आप अपने पार्टनर को कुछ अलग हट के एंजाॅय करवाने की सोच रहे हैं तो लेक सिटी भोपाल से बेहतर और कोई विकल्प आपके लिए नहीं हो सकता। यहां पर आपको जायकेदार व्यंजनों के अलावा भोपाल का अतीत जानने को मिलेगा ही इसके अलावा पुराने भोपाल की संकरी गलियों से गुजरता वक्त आपको अफगानी खाने की खुशबू दीवाना बना देगी। तो चलिए फिर आपको रूबरू करवाते हैं लेक सिटी के जायके से…

खास स्वाद बसता है नमक वाली चाय मेंनवाबी दौर में शुरू हुआ नमक वाली चाय का जायका अब भोपाल की पहचान बन चुका है। शाम ढलते ही पुराने भोपाल में दशकों पुरानी चाय की थड़ियों पर भीड़ उमड़ पड़ती है। इसके बाद शुरू होता है चुस्कियों का दौर, जो आधी रात तक जारी रहता है। इसे एक खास तरीके से बनाया जाता है, जिसमें साबुत नमक डाल कर मलाई के साथ परोसा जाता है। आप भी अपने पार्टनर संग इसकी चुस्कियां जरूर लें।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed