कान खोलकर सुन लो, आठ माह बाद कहां जाओगे, पता भी नहीं चलेगा- जब कांग्रेस MLA ने दे डाली धमकी, VIDEO वायरल

Congress MLA Murli Morwal Viral Video: हालांकि, किसी राजनेता की ओर से प्रशासन या फिर आलाधिकारियों को चेताना या धमकाना कोई नई बात नहीं है।

Congress MLA Murli Morwal Viral Video: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला में बड़नगर से कांग्रेस के विधायक मुलरी मोरवाल फिलहाल सुर्खियों में हैं। वजह- उन्हीं का एक बयान है, जिसमें उन्होंने अफसरों को खुले आम चेतावनी दे दी थी। सूबे के रतलाम जिले में उन्होंने फर्टिलाइजर गोडाउन के मालिक के सुसाइड को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन के दौरान दावा किया कि आठ महीने बाद कांग्रेस की सरकार आने वाली है।

उन्होंने माइक से ऐलान करते हुए कहा- चेतावनी देते हैं...आठ महीने बाद कांग्रेस की सरकार आ रही है। अधिकारी कान खोलकर सुन लो, जो बैठे हो...तुम एसडीओपी हो,तहसीलदार हो या टीआई हो...कान खोलकर सुन लो, आठ महीने बाद कहां जाओगे? तुम्हारा पता भी नहीं चलेगा। तुम सब बदले की भावना से काम कर रहे हो।

दरअसल, मोरवाल के बेटे करण को सूबे की पुलिस ने अक्टूबर, 2021 में एक रेप के मामले में गिरफ्तार किया था। वह छह महीने फरारी काटने के बाद अरेस्ट किया गया था, जबकि मोरवाल का आरोप था कि जिला प्रसाशन के अफसर राज्य में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को फर्जी मामलों में फंसा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited