कान खोलकर सुन लो, आठ माह बाद कहां जाओगे, पता भी नहीं चलेगा- जब कांग्रेस MLA ने दे डाली धमकी, VIDEO वायरल

Congress MLA Murli Morwal Viral Video: हालांकि, किसी राजनेता की ओर से प्रशासन या फिर आलाधिकारियों को चेताना या धमकाना कोई नई बात नहीं है।

Congress MLA Murli Morwal Viral Video: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला में बड़नगर से कांग्रेस के विधायक मुलरी मोरवाल फिलहाल सुर्खियों में हैं। वजह- उन्हीं का एक बयान है, जिसमें उन्होंने अफसरों को खुले आम चेतावनी दे दी थी। सूबे के रतलाम जिले में उन्होंने फर्टिलाइजर गोडाउन के मालिक के सुसाइड को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन के दौरान दावा किया कि आठ महीने बाद कांग्रेस की सरकार आने वाली है।

संबंधित खबरें

उन्होंने माइक से ऐलान करते हुए कहा- चेतावनी देते हैं...आठ महीने बाद कांग्रेस की सरकार आ रही है। अधिकारी कान खोलकर सुन लो, जो बैठे हो...तुम एसडीओपी हो,तहसीलदार हो या टीआई हो...कान खोलकर सुन लो, आठ महीने बाद कहां जाओगे? तुम्हारा पता भी नहीं चलेगा। तुम सब बदले की भावना से काम कर रहे हो।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed