Sagar Wall Collapsed: मंदिर में शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, भरभरा कर गिरी दीवार, 8 बच्चों की मौत

Wall collapsed in Sagar: सागर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग बना रहे बच्चों पर एक कच्ची दीवार गिर गई। इस हादसे में 8 बच्चों की मौत हो गई। यह दीवार करीब 50 साल पुरानी थी और मंदिर परिसर के बाजू में स्थित थी।

बच्चों पर गिरी दीवार (सांकेतिक फोटो)

Wall collapsed in Sagar: मध्य प्रदेश के सागर जिले रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। शाहपुर में दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत हो गई। ये बच्चे मंदिर में शिवलिंग बना रहे थे, इसी दौरान मंदिर परिसर के पास स्थित कच्ची दीवार बच्चों पर गिर गई। जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

हरदौल मंदिर में चल रहा था शिवलिंग निर्माण

यह घटना शाहपुर के हरदौल मंदिर की है। जहां शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। सावन के महीने में यहां सुबह से शिवलिंग बनाए जा रहे हैं। आज भी यहां शिवलिंग बनाने का काम शुरू हुआ। रविवार को बच्चे के स्कूल की छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में वे शिवलिंग बनाने के लिए पहुंचे। मंदिर में 8 से 14 साल की उम्र के बच्चे आए थे।

50 साल पुरानी थी दीवार

रविवार सुबह जब ये बच्चे मंदिर में शिवलिंग बना रहे थे। तभी मंदिर परिसर के बाजू वाली एक कच्ची दीवार भराभरा कर गिर गई। यह दीवार करीब पचास साल पुरानी थी। जो सीधी शिवलिंग बना रहे बच्चों के ऊपर गिरी। जिससे करीब आधा दर्जन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद दीवार के मलबे को हटाने का काम शुरू हुआ, जिसके बाद इसके नीचे और दबे बच्चों को निकाला गया।

End Of Feed