Dhartiputra:'हम बुर्का ओवैसी के डर से थोड़ी पहनेंगे, ओवैसी नेतागिरी छोड़ दें? भोपाल के लोगों की राय सुनिए
madhya pradesh assembly elections 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी बयार बह रही है, ऐसे में टाइम्स नाउ चैनल ने भोपाल की जनता के मिजाज को जानने की कोशिश की।
भोपाल के लोगों की राय सुनिए
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शिवराज सरकार खासी सक्रिय है वहीं विपक्ष भी लोगों को लुभाने की कवायद में जुटा है, इस बीच सत्ता दल और कांग्रेस व अन्य पार्टियां अपने पक्ष में माहौल बनाने की कवायद में लगी हैं, वहीं इस सबके बीच भोपाल की जनता क्या सोच रही है इसे जानने की पहल की 'टाइम्स नाउ चैनल' ने अपने खास कार्यक्रम 'धरतीपुत्र' के माध्यम से...
UCC का क्या आप लोग विरोध करती हैं?..देखिए, इस सवाल पर मुस्लिम महिला का जवाब, 'हम बुर्का ओवैसी के डर से थोड़ी पहनेंगे, ओवैसी नेतागिरी छोड़ दें'.. मुस्लिम महिला ने क्यों ओवैसी को जमकर लताड़ा
'हम मुसलमानों में बहुत नादान लोग होते हैं, उनको जो जैसा समझाता है वो मान लेते हैं'..देखिए, मुस्लिम महिला ने क्यों कहा ऐसा, मध्य प्रदेश 'वो वक्त गया अब लोग भड़कावे में नहीं आ रहे हैं, मोदी जी और शिवराज जी के राज में महिलाएं हज पर जा रही हैं'.. मुस्लिम व्यक्ति राशिद खान ने क्यों कहा ऐसा
भोपाल की विधानसभा सीटें-
भोपाल दक्षिण
भोपाल पश्चिम
हुजूर
भोपाल उत्तर
भोपाल मध्य
बेरसिया
सीहोर
नरेला
गोविंदपुरा
भोपाल की विधानसभा सीटें-
भोपाल में विधानसभा की कुल 8 सीटें
8 में से 5 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
3 सीटों पर कांग्रेस विधायक काबिज
2018 विधानसभा चुनाव-
भोपाल-
बैरसिया सीट से BJP के विष्णु खत्री विधायक
भोपाल दक्षिण-पश्चिम कांग्रेस के पीसी शर्मा MLA
भोपाल उत्तर सीट से कांग्रेस के आरिफ अकील MLA
गोविंदपुरा सीट से BJP के कृष्णा गौर विधायक हैं
नरेला सीट से BJP के विश्वास सारंग विधायक हैं
हुजूर सीट से BJP के रामेश्वर शर्मा विधायक हैं.
भोपाल मध्य से कांग्रेस के आरिफ मसूद विधायक हैं
सीहोर से बीजेपी के सुदेश राय विधायक हैं
किन राज्यों में मुस्लिम आरक्षण-
केरल- 12
कर्नाटक- -4
तमिलनाडू-3.5
तेलंगाना- 4
आंध्रप्रदेश- 4
मुसलमानों के लिए 'मोदी प्लान' -
उड़ान योजना
मुस्लिम छात्र छात्राओं को 1500 रुपए
----
शादी शगुन योजना
मुस्लिम लड़कियों को 51000 रुपये
----
ईदी योजना
5 करोड़ मुस्लिम छात्रों को छात्रवृत्ति
----
उस्ताद योजना
मुस्लिम कारीगरों को ट्रेनिंग
-----
सीखो और कमाओ योजना
प्रशिक्षित 75% मुस्लिम युवाओं को रोजगार
-------
मुसलमानों को फायदा -
आवास योजना - 31%
किसान निधि - 33 %
उज्जवला योजना - 37 %
मोदी को मुस्लिम देशों का सम्मान-
अप्रैल 2016
सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'किंग अब्दुलअजीज सैश' से सम्मानित
-------------
जून 2026
अफगानिस्तान के अमीर अमानुल्लाह खान अवार्ड से सम्मानित
----
फरवरी 2018
फिलिस्तीन के 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन' से सम्मानित
---------------------------
अगस्त 2019
UAE के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित
--------------------------------------
अगस्त 2019
बहरीन के 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' अवार्ड से सम्मानित
जून 2019
मालदीव के "रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन" से सम्मानित
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited