MP Weather Update : मध्‍य प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली जारी, अगले 24 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

MP Weather Update : उमरिया में दिन का समय अब भी लोगों को परेशान कर रहा है। यहां पर दिन में 42.3 डिग्री तक पारा चढ़ गया। इसके अलावा कुल नौ जिले ऐसे भी रहे जहां पर रविवार को अधिकतम पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के मध्‍य रहा।

​MP Weather Update, Bhopal Weather News, Weather Forecast

मध्‍यप्रदेश में बारिश के आसार। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम की आंख-मिचौली जारी है। वहीं, विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटे के लिए ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि, इंदौर के कुछ हिस्‍सों में आने वाले 24 घंटों में ओलावृष्टि हो सकती है। इन हिस्‍सों में बुरहानपुर, खरगोन, आलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार शामिल हैं। मौसम विभाग की मानें तो भोपाल और ग्वालियर समेत मध्‍य प्रदेश के तकरीबन 20 जिलों में मौसम के मिजाज में बदलाव होता रहेगा।

इनकी भी सुनिए

वरिष्‍ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे बताते हैं कि, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पिछले दो-तीन दिन से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। सोमवार को मौसम का हाल दिनभर ऐसा रहेगा ही, इसके अलावा मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल रहेंगे। वहीं बताया गया है कि, मौसम पूरी तरह से 8 जून को ही साफ हो सकता है।

इन हिस्‍सों में हो सकती है बारिश
  • भोपाल
  • सीहोर
  • बड़वानी
  • देवास
  • मंदसौर
  • नीमच
  • भिंड
  • श्योपुरकलां
  • अनूपपुर
  • छिंदवाड़ा
  • सिवनी
  • मंडला
  • सागर
  • टीकमगढ़

यहां गिर सकते हैं ओले

मध्‍य प्रदेश के ही बुरहानपुर, झाबुआ, खरगोन, आलीराजपुर, बड़वानी और धार में तेज ओलावृष्टि होने की संभावना है।

उमरिया में अब भी सबसे ज्‍यादा गर्मी

आने वाले दो दिनों में भले ही बारिश के आसार नजर आ रहे हों, लेकिन उमरिया में दिन का समय अब भी लोगों को परेशान कर रहा है। यहां पर दिन में 42.3 डिग्री तक पारा चढ़ गया। इसके अलावा कुल नौ जिले ऐसे भी रहे जहां पर रविवार को अधिकतम पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के मध्‍य रहा। शेष स्‍थानों पर पारा 40 डिग्री से नीचे ही दर्ज किया गया। यदि सबसे कम तापमान की बात करें तो इंदौर में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जो कि सबसे कम था। वहीं, रायसेन और टीकमगढ़ की रात में सबसे गर्मी महसूस की गई क्‍योंकि दोनों ही हिस्‍सों में तापमान 26 डिग्री रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited