MP Weather Update : मध्‍य प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली जारी, अगले 24 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

MP Weather Update : उमरिया में दिन का समय अब भी लोगों को परेशान कर रहा है। यहां पर दिन में 42.3 डिग्री तक पारा चढ़ गया। इसके अलावा कुल नौ जिले ऐसे भी रहे जहां पर रविवार को अधिकतम पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के मध्‍य रहा।

मध्‍यप्रदेश में बारिश के आसार। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम की आंख-मिचौली जारी है। वहीं, विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटे के लिए ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि, इंदौर के कुछ हिस्‍सों में आने वाले 24 घंटों में ओलावृष्टि हो सकती है। इन हिस्‍सों में बुरहानपुर, खरगोन, आलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार शामिल हैं। मौसम विभाग की मानें तो भोपाल और ग्वालियर समेत मध्‍य प्रदेश के तकरीबन 20 जिलों में मौसम के मिजाज में बदलाव होता रहेगा।

संबंधित खबरें

इनकी भी सुनिए

वरिष्‍ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे बताते हैं कि, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पिछले दो-तीन दिन से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। सोमवार को मौसम का हाल दिनभर ऐसा रहेगा ही, इसके अलावा मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल रहेंगे। वहीं बताया गया है कि, मौसम पूरी तरह से 8 जून को ही साफ हो सकता है।

संबंधित खबरें

इन हिस्‍सों में हो सकती है बारिश
  • भोपाल
  • सीहोर
  • बड़वानी
  • देवास
  • मंदसौर
  • नीमच
  • भिंड
  • श्योपुरकलां
  • अनूपपुर
  • छिंदवाड़ा
  • सिवनी
  • मंडला
  • सागर
  • टीकमगढ़

यहां गिर सकते हैं ओले

संबंधित खबरें
End Of Feed