Weather Update : भोपाल समेत पूरे MP में छाए आंशिक बादल, बढ़ते तापमान के बीच बारिश के आसार

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी पाकिस्तान के पास हवा के ऊपरी भाग में परिवर्तन हो रहा है। दरअसल, इस बदलाव में चक्रवात के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है।

भोपाल में आज शाम तक हल्‍की बारिश के आसार। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Weather Update: राजधानी दिल्‍ली समेत देश के अलग-अलग हिस्‍सों में मौसम की आंख मिचौली जारी है। भोपाल की बात करें तो सोमवार सुबह से ही यहां पर बादल नजर आ रहे हैं, हालंकि थोड़े-थोड़े अंतराल पर कड़ी धूप भी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है रात तक यहां पर हल्‍की बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम में हो रहे परिवर्तन के बीच रविवार को भी इसी तरह मौसम ने तल्‍ख तेवर दिखाए थे, जिसके कारण रविवार को सबसे गर्म शहरों की गिनती में इंदौर 41.9 डिग्री तापमान के साथ टॉप पर रहा। वर्तमान में मौसम के मिजाज को देखते हुए कहा जा रहा है कि अभी भी बारिश होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

दिन में क्‍यों बढ़ रहा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी पाकिस्तान के पास हवा के ऊपरी भाग में परिवर्तन हो रहा है। दरअसल, इस बदलाव में चक्रवात के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। वहीं, एक चक्रवात उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में भी बनता हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा तीसरी हलचल बंगाल की खाड़ी के पास हो रही है। इन्‍हीं सब परिवर्तनों को देखते हुए मौसम विभाग ने 10 मई अवदाब के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में बदल जाने की आशंका व्‍यक्‍त की है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने ये भी बताया है कि खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में हो रही हलचल से हवा की दिशा भी बदल रही है। यही वजह है कि रविवार के दिन हवा की दिशा उत्‍तर प्रश्चिमी रही। बताया गया है कि इन्‍हीं वजहों से दिन में तापमान में वृद्धि हो रही है।

End Of Feed