Weather Forecast : भोपाल समेत पूरे MP में बढ़ेगी गर्मी, वैज्ञानिक बोले - राजस्‍थान से आने वाली हवा का पड़ रहा असर

Weather Forecast : राजस्‍थान से आने वाली गर्म हवाओं के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है। आने वाले दिनों में हीटवेव चलने से लोगों को और भी परेशानी होगी। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय बताते हैं कि वर्तमान समय में राजए वहां पर लू की स्थिति है।

भोपाल में बढ़ रही गर्मी। (प्रतीकात्मक फोटो)

Weather Forecast : मध्यप्रदेश में मौसम ने अपने सख्‍त तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। यहां पर भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि शुक्रवार को रतलाम में सबसे ज्‍यादा गर्मी रही। यहां पर अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बताया गया है कि अप्रैल से लेकर मई में पहली बार इतनी गर्मी पड़ी है। वहीं, शाजापुर, धार में और टीकमगढ़ में भी लोगों झुलसा देने वाली धूप और हीटवेव का सामना करना पड़ा। यहां तापमान 43 डिग्री से भी ज्‍यादा रहा। वहीं, खरगोन, उज्जैन, खंडवा,खजुराहो, नर्मदापुरम, नौगांव, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, गुना, रायसेन समेत बहुत से जिलों में तापमान 40 डिग्री पार कर गया।

संबंधित खबरें

कहां कितना रहा तापमान

  • धार - 43.9 डिग्री
  • शाजापुर - 43.6 डिग्री
  • टीकमगढ़ - 43 डिग्री
  • इंदौर - 41.4 डिग्री
  • भोपाल - 41.4 डिग्री
  • ग्वालियर - 40.3 डिग्री
  • जबलपुर - 40 डिग्री
क्‍या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

संबंधित खबरें

विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्‍थान से आने वाली गर्म हवाओं के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है। आने वाले दिनों में हीटवेव चलने से लोगों को और भी परेशानी होगी। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय बताते हैं कि वर्तमान समय में राजए वहां पर लू की स्थिति है। बताया कि मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम में काफी ज्‍यादा शुष्क है। इसलिए अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि प्रदेश में फिलहाल कोई विक्षोभ या दूसरा सिस्टम सक्र‍िय नहीं है इसलिए शुष्‍कता बनी रहेगी। शनिवार से पश्चिमी व‍िक्षोभ एक्टिव हो रहा है, लेकिन उसका भी कोई खासा असर देखने को नहीं मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed