भोपाल में गर्मी से राहत : MP के कुछ हिस्‍सों में तेज आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी, लू और चिलचिलाती धूप से मिला आराम

Weather Update : तेज धूप और भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने बीते दिनों एडवायजरी जारी थी और बुजुर्गों को घर पर रहने की सलाह दी थी। इसी बीच गुरुवार को जब आसमान में बादल छाए तो लोगों को धूप से आराम मिला जिसके कुछ ही देर के बाद आंधी के साथ हल्‍की बूंदाबांदी हुई।

Weather Forecast, Weather Update, Bhopal Weather News, B

भोपाल में आज बूंदाबांदी हुई। (सांकेतिक चित्र)

Weather Update : उत्‍तर भारत समेत देश के अलग-अलग हिस्‍सों में पिछले कई दिनों से गर्मी अपना कहर बरपा रही थी। इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों से काफी राहत देने वाली खबर सामने आई। गुरुवार सुबह भोपाल में बिजली चमकने के साथ ही हल्‍की बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी आई। जिससे लू के गर्म थपेड़ों और चिलचिलाती धूप से राहत मिली। बता दें क‍ि 24 घंटे पहले ही खजुराहो में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

मौसम विभाग ने क्‍या कहा

तेज धूप और भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने बीते दिनों एडवायजरी जारी थी और बुजुर्गों को घर पर रहने की सलाह दी थी। इसी बीच गुरुवार को जब आसमान में बादल छाए तो लोगों को धूप से आराम मिला जिसके कुछ ही देर के बाद आंधी के साथ हल्‍की बूंदाबांदी हुई। आईएमडी के भोपाल केंद्र के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने अगले चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

अचानक कैसे एमपी में बदला मौसम

आईएमडी के भोपाल केंद्र के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम अचानक और बेमौसम हुई बारिश के संदर्भ में बताते हैं क‍ि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है और पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब पर बना हुआ है। यही कारण है कि गुरुवार को अचानक से मध्‍य प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हुआ है।

खजुराहो में भी दिखा गर्मी का प्रकोप

छतरपुर जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल खजुराहो में भी गर्मी ने प्रचंड रूप अख्‍तयार कर लिया था, जिससे अब काफी आराम मिला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के अनुसार यहां पर बुधवार के दिन अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस दौरान इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी गर्मी से बेहाल दिख रहे थे। हालांक‍ि पश्चिमी विक्षोभ समेत अन्‍य कुछ घटकों के कारण गुरुवार सुबह जो बूंदाबांदी हुई उससे लोगों को धूप और तपिश से आराम मिला है।

इन स्‍थानों पर बारिश की संभावना

वहीं, जबलपुर में भी कई दिनों से धूप और लू के कारण लोग बेहाल से दिख रहे थे। लोगों का कहना है गर्मी के कारण कामकाज के लिए बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा था। आईएमडी के भोपाल केंद्र के निदेशक के मुताबिक, जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इनके अलावा मौसम विभाग ने ये भी बताया है क‍ि भोपाल और इंदौर सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भी बिजली गिर सकती है।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited