भोपाल में गर्मी से राहत : MP के कुछ हिस्‍सों में तेज आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी, लू और चिलचिलाती धूप से मिला आराम

Weather Update : तेज धूप और भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने बीते दिनों एडवायजरी जारी थी और बुजुर्गों को घर पर रहने की सलाह दी थी। इसी बीच गुरुवार को जब आसमान में बादल छाए तो लोगों को धूप से आराम मिला जिसके कुछ ही देर के बाद आंधी के साथ हल्‍की बूंदाबांदी हुई।

भोपाल में आज बूंदाबांदी हुई। (सांकेतिक चित्र)

Weather Update : उत्‍तर भारत समेत देश के अलग-अलग हिस्‍सों में पिछले कई दिनों से गर्मी अपना कहर बरपा रही थी। इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों से काफी राहत देने वाली खबर सामने आई। गुरुवार सुबह भोपाल में बिजली चमकने के साथ ही हल्‍की बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी आई। जिससे लू के गर्म थपेड़ों और चिलचिलाती धूप से राहत मिली। बता दें क‍ि 24 घंटे पहले ही खजुराहो में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

संबंधित खबरें

मौसम विभाग ने क्‍या कहा

संबंधित खबरें

तेज धूप और भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने बीते दिनों एडवायजरी जारी थी और बुजुर्गों को घर पर रहने की सलाह दी थी। इसी बीच गुरुवार को जब आसमान में बादल छाए तो लोगों को धूप से आराम मिला जिसके कुछ ही देर के बाद आंधी के साथ हल्‍की बूंदाबांदी हुई। आईएमडी के भोपाल केंद्र के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने अगले चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed