MP में लुढ़केगा पारा : अगले कुछ दिनों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने कहा- गर्मी से मिलेगी राहत
Weather Forecast : मौसम के बदलते हुए नए सिस्टम का प्रभाव पूरे प्रदेश पर पड़ेगा। आज रीवा के टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर जैसे कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे, तो वहीं कुछ जिलों में आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं।
मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम। (सांकेतिक चित्र)
Weather Forecast : भोपाल समेत पूरे एमपी में मई की शुरुआत भी तेज आंधी और बारिश के साथ ही होगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 27 अप्रैल से मौसम करवट लेने जा रहा है, 4 मई तक इसका प्रभाव रहने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मौसम के बदलते हुए नए सिस्टम का प्रभाव पूरे प्रदेश पर पड़ेगा। आज रीवा के टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर जैसे कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे, तो वहीं कुछ जिलों में आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक कहते हैं कि एमपी में 25 - 26 अप्रैल को गर्मी का असर काफी बढ़ता हुआ नजर आएगा। जो रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश की वजह बनेगा। इसके साथ ही एमपी के कुछ क्षेत्र जैसे टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में मौसम बदला हुआ रहने की आशंका जताई जा रही है। संबंधित खबरें
बारिश से होगी मई की शुरुआत
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि जैसे ही 48 घंटे के बाद नॉर्थ यूपी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ वैसे ही एमपी में इसका प्रभाव दिखने लगेगा। परिणामस्वरूप 30 अप्रैल के बाद मई के शुरुआती दिनों में बारिश होने लगेगी। बताया गया है कि चमक-गरज के साथ मध्य प्रदेश में बारिश होगी। कुछ जिलों में बिजली चमकने गिरने की भी संभावना है। संबंधित खबरें
प्रदेश में कैसा है तापमान
मध्य प्रदेश के हर शहर में लगभग अलग-अलग मौसम है। भोपाल की बात करें तो यहां पर सोमवार को न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री दर्ज हुआ जो कि पिछले दिनों से 3.2 डिग्री ज्यादा है। वहीं, इंदौर के तापमान में 3.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि इंदौर शहर में रात के समय तापमान 20.4 डिग्री था। ग्वालियर में 16.4 डिग्री, जबलपुर में 20 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया। सबसे गर्म जगहों की बात करें तो नरसिंहपुर में रात के समय 23.2 डिग्री के साथ काफी गर्मी रिकॉर्ड की गई और 15.8 डिग्री के साथ पचमढ़ी की की रात अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा सबसे ठंडी रही। संबंधित खबरें
मौसम का पूर्वानुमान
अगले तीन दिन तक मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मौसम करवट लेता रहेगा। आज बूंदाबांदी तो वहीं आगे के दिनों में तेज आंधी के बरसात होने की संभावना है। जहां एक ओर पारा लुढ़केगा तो वहीं दूसरी ओर बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी। दिन का तापमान 36 डिग्री और रात का 20 डिग्री तापमान होने की बात कही मौसम विशेषाज्ञों के द्वारा कही जा रही है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited