MP में लुढ़केगा पारा : अगले कुछ दिनों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने कहा- गर्मी से मिलेगी राहत

Weather Forecast : मौसम के बदलते हुए नए सिस्टम का प्रभाव पूरे प्रदेश पर पड़ेगा। आज रीवा के टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर जैसे कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे, तो वहीं कुछ जिलों में आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं।

मध्‍य प्रदेश में बदलेगा मौसम। (सांकेतिक चित्र)

Weather Forecast : भोपाल समेत पूरे एमपी में मई की शुरुआत भी तेज आंधी और बारिश के साथ ही होगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 27 अप्रैल से मौसम करवट लेने जा रहा है, 4 मई तक इसका प्रभाव रहने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मौसम के बदलते हुए नए सिस्टम का प्रभाव पूरे प्रदेश पर पड़ेगा। आज रीवा के टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर जैसे कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे, तो वहीं कुछ जिलों में आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक कहते हैं क‍ि एमपी में 25 - 26 अप्रैल को गर्मी का असर काफी बढ़ता हुआ नजर आएगा। जो रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश की वजह बनेगा। इसके साथ ही एमपी के कुछ क्षेत्र जैसे टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में मौसम बदला हुआ रहने की आशंका जताई जा रही है।

संबंधित खबरें

बारिश से होगी मई की शुरुआत

संबंधित खबरें

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है क‍ि जैसे ही 48 घंटे के बाद नॉर्थ यूपी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ वैसे ही एमपी में इसका प्रभाव दिखने लगेगा। परिणामस्‍वरूप 30 अप्रैल के बाद मई के शुरुआती दिनों में बारिश होने लगेगी। बताया गया है क‍ि चमक-गरज के साथ मध्‍य प्रदेश में बारिश होगी। कुछ जिलों में बिजली चमकने गिरने की भी संभावना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed