होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

शादी वाले दिन दूल्हे ने मांगी थार, मांग पूरी न करने पर नहीं आई बारात

भोपाल में लड़के वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी करने से मना कर दिया और बारात लेकर लड़की के घर नहीं पहुंचे। दरअसल शादी वाले दिन दुल्हे के घरवालों ने 10 लाख रुपये और थार गाड़ी की मांग रखी, लेकिन मांग पूरी न होने से ये लोग बारात लेकर भोपाल नहीं आए।

Bhopal News: भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी वाले दिन दूल्हे ने 10 लाख रुपये नकद और थार गाड़ी की डिमांड की। लेकिन दुल्हन पक्ष द्वारा मांगे पूरी नहीं करने पर दुल्हे के घरवाले बारात लेकर नहीं आए। दुल्हन पक्ष मैरिज गार्डन में बारातियों का इंतजार करता रहा, लेकिन दुल्हे के परिवार ने बिना गाड़ी लिए शादी करने के मना कर दिया।

भोपाल निवासी राम भरोसे भिलाला की बेटी की शुक्रवार को शादी थी। लालघाटी स्थित स्वागत गार्डन शादी समारोह के लिए सजा हुआ था। जहां शाम 6 बजे बारात आनी थी। लेकिन देर रात 10 बजे तक भी बारात नहीं पहुंचे। दुल्हन पक्ष ने बताया कि लड़के वालों ने शादी वाले दिन उनसे दहेज में मोटी रकम सहित थार की मांग की। लेकिन लकड़ी पक्ष उनकी यह मांग पूरी करने में असमर्थ था। जिसके कारण लड़के वाले बारात लेकर ही नहीं आए।

राजगढ़ से भोपाल आनी थी बारात

दुल्हन पक्ष ने बताया कि दुल्हे का पिता पुलिस विभाग में थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत है। यह बारात राजगढ़ के छापीहेड़ा गांव से भोपाल आनी थी। लेकिन लड़के वालों ने ऐन मौके पर थार की डिमांड रख दी और बिना गाड़ी लिए बारात लाने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि लड़के वालों से जब संपर्क किया गया, तो उन्होंने बारात लाने से साफ मना कर दिया और कहा की थार नहीं देंगे तो शादी नहीं होगी। बारात न आने के कारण लड़की के परिवार में मातम सा माहौल छाया हुआ है। पूरे परिजन स्वागत गार्डन पहुंच गए हैं और लड़की के पिता द्वारा पूरे गार्डन में तैयारियां पूरी कर ली गई है। लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि दहेज की प्रताड़ना कब तक ऐसी लड़कियों की बारात वापस लौटाएगी।

End Of Feed