Dhartiputra: MP में अबकी बार किसकी 'हवा' बहेगी? जानिए जबलपुर की 'जनता का मिजाज'

'मामा की वापसी हो रही है, उनके अलावा कोई भी मैदान में नहीं है'- जबलपुर के आम मुस्लिम को सुनिए, देश में हिंदू विरोधी एजेंडा ..'मामा' के गढ़ में परीक्षा! सनातन का अपमान बनेगा चुनावी मुद्दा?

MP में अबकी बार किसकी 'हवा' बहेगी? क्या है जबलपुर के 'मन की बात' ?शिवराज सरकार के काम पर Jabalpur के लोगों ने क्या कहा
एक वरिष्ठ पत्रकार का कहना है कि 'अभी चुनावी मुकाबला बराबरी से आगे का है और स्थिति BJP के पक्ष में थोड़ी अच्छी है' वहीं जनता के नुमाइंदे का कहना है कि 'चार बार कोई पार्टी चुनकर सत्ता में आई तो सिर्फ धर्म के नाम पर नहीं आई है..'
एक शख्स का कहना है कि 'आज जो भी सनातन विरोधी बात करेगा वो निश्चित तौर पर नेस्तनाबूद हो जाएगा, सत्ता और शासन में नहीं रह पाएगा', वहीं BJP प्रवक्ता शशिकांत शुक्ला का कहना है कि 'जब पीएम मोदी ने सनातन पर बयान दिया, I.N.D.I.A में भय का वातावरण हो गया और Congress पार्टी भी डर गई'।
End Of Feed