Dhartiputra: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सनातन मुद्दा बनेगा? भोपाल के लोगों की राय सुनिए
madhya pradesh assembly elections 2023: मध्य प्रदेश में सियासी बयार चुनावी मोड में है इस साल वहां चुनाव होने हैं, भोपाल की जनता के मिजाज को जानने की कोशिश की।
'टाइम्स नाउ नवभारत' चैनल अपने खास कार्यक्रम 'धरतीपुत्र' के माध्यम से जनता की नब्ज टटोलने का काम कर रहा है
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के हुक्मरान और जनता दोनों खासे सक्रिय हो गए हैं, लोग अपनी दिक्कतों, समस्याओं के साथ अपनी अपेक्षाओं को लेकर खुलकर बोल रहे हैं, 'टाइम्स नाउ नवभारत' चैनल अपने खास कार्यक्रम 'धरतीपुत्र' के माध्यम से जनता की नब्ज टटोलने का काम कर रहा है।
इस क्रम में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोगों से बात की गई, इसमें लोगों की मिलीजुली बातें सामने आईं, आप भी सुनिए क्या है वहां की जनता के मन की बात...
Lok Sabha में महिला आरक्षण बिल पेश होने के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। खासकर महिलाएं Modi सरकार की जमकर तारीफ कर रही हैं। वहीं इसी बीच Women Reservation Bill से खुश Bhopal की महिलाओं ने MP का माहौल बता दिया !
राजनीतिक विश्लेषक मोहसिन खान कहते हैं-'अगर किसी का परचम लहराएगा तो विकास के नाम पर लहराएगा, जनता काम को लेकर बहुत परेशान है' वहीं BJP प्रवक्ता ने कहा कि 'कांग्रेस जिस दिन सनातन हो जाएगी, विभाजन की राजनीति उसी दिन खत्म हो जाएगी'
Congress नेता मोहम्मद सरवर ने कहा- 'कांग्रेस तुष्टिकरण की नहीं हिंदू-मुस्लिम एकता की राजनीति करती है, इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी', 'तुष्टिकरण वाली राजनीति नहीं चलेगी..' भोपाल के आम मुस्लिम से समझिए भोपाल का चुनावी मिजाज, भोपाल के इरशाद ने कह दी बड़ी बात- 'MP की जनता सिर्फ और सिर्फ विकास को वोट करेगी और भाजपा ने 20 साल में विकास किया है'
कांग्रेस का तुष्टिकरण ! -
देश के संसाधनों पर मुसलमानों का हक बताया
राम के अस्तित्व पर सवाल
सनातन विरोधी बयानों पर चुप
हिंदुत्व की तुलना आतंकवाद से की
Vs
कांग्रेस का चुनावी सनातन प्रेम !-
चुनाव से पहले मंदिर-मंदिर जा रहे
हनुमान कथा, रामकथा करा रहे
सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराए
रामवन गमन पथ प्रोजेक्ट लेकर आए
हिंदुत्व पर BJP Vs कांग्रेस-
शिवराज का हिंदुत्व-
उज्जैन में महाकाल लोक
सलकनपुर में भव्य देवी लोक बनेगा
छिंदवाड़ा में हनुमान लोक बनेगा
ओरछा में श्री रामराजा लोक बनेगा
ओंकारेश्वर में एकात्म धाम का निर्माण
परशुराम की जन्मस्थली में परशुराम लोक
Vs
कमलनाथ का 'सॉफ्ट हिंदुत्व'-
मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ बनाया
धर्म एंव उत्साह प्रकोष्ठ की स्थापना
सुंदरकांड पाठ का आयोजन
रामवन गम पथ प्रोजेक्ट लाए
कांग्रेस का सनातनी संदेश !-
कांग्रेस हिंदुत्व के एजेंडे के जरिए माइलेज ले रही
वर्ग विशेष की वकालत की छवि मिटाने की कोशिश
खुद को सनातनी बताने से परहेज नहीं
सनातन के जरिए सत्ता में वापसी का रास्ता खोज रही
कांग्रेस ने बदला सियासी पैटर्न !-
एमपी में कांग्रेस कांग्रेस की जनआक्रोश रैली
कांग्रेस ने गणेश चतुर्थी पर रैली की शुरुआत की
रैली शुरू होते ही कांग्रेस नेता मंदिर पहुंचे
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रैली शुरू की
सनातन परंपराओं के तहत कांग्रेस आगे बढ़ रही
PCC ऑफिस में गणेश मूर्ति की स्थापना की
PCC में कांग्रेस ने हनुमान चालीसा के पाठ किए
जिला मुख्यालयों में रामायण पाठ कराया गया
सावन में नर्मदा किनारे रुद्री पाठ हुए
भोपाल लोकसभा सीट का इतिहास-
भोपाल सीट पर बीजेपी का कब्जा
पिछली 9 बार से बीजेपी के पास है सीट
1984 से पहले कांग्रेस का गढ़ थी भोपाल सीट
गैस त्रासदी के बाद से नही जीती कांग्रेस
8 चुनाव में BJP ने 5 बार कायस्थ उम्मीदवार उतारा
आज की डिबेट क्यों ?-
क्या तुष्टिकरण से हारे इसलिए कांग्रेस सनातन के सहारे ?
मोदी का हिंदुत्व कार्ड...कांग्रेस के पास क्या है काट ?
क्या 2024 में मुसलमान ही बनवाएंगे मोदी सरकार ?
एमपी में फिर शिवराज या कमलनाथ करेंगे राज ?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited