Indore News: इंदौर में डिजिटल अरेस्ट, महिला के साथ 46 लाख रुपये की ठगी, पांच दिन तक चली फर्जी पूछताछ

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में साइबर ठगों ने 65 वर्षीय महिला को डिजिटल अरेस्ट किया और 46 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Indore News

इंदौर में डिजिटल अरेस्ट

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से ‘डिजिटल अरेस्ट’ की एक घटना सामने आई है। यहां एक 65 वर्षीय महिला के साथ 46 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बता दें कि आज के समय में डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी का एक नया तरीका है। डिजिटल अरेस्ट के दौरान अपराधी लोगों को ऑडियो और वीडियो कॉल करके डराते-धमकाते हैं और लाखों की ठगी करते हैं।

महिला के साथ की 46 लाख रुपये की ठगी

पुलिस अधिकारी ने बताया डिजिटल अरेस्ट के दौरान आरोपी ठगी के लिए खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर लोगों को ऑडियो या वीडियो कॉल करके डराते हैं। लोगों को गिरफ्तारी का झांसा देकर उनके ही घर में डिजिटल तौर पर बंधक बना लेते हैं और ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि ठग गिरोह के एक सदस्य ने 65 वर्षीय महिला को पिछले माह फोन किया और खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी बताया। उन्होंने बताया कि ठग गिरोह के सदस्य ने महिला को झांसा दिया कि नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त, आतंकी गतिविधियों और धन शोधन के लिए एक व्यक्ति ने उसके बैंक खाते का दुरुपयोग किया और इस शख्स से मिलीभगत के चलते महिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

पांच दिन तक चली फर्जी पूछताछ

दंडोतिया ने बताया कि ठग गिरोह के सदस्य ने वीडियो कॉल के जरिये महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर लिया और पांच दिन तक उससे फर्जी पूछताछ की। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस पूछताछ के दौरान महिला को धमकी दी गई कि अगर उसने अपने बैंक खाते में जमा रकम गिरोह के बताए खातों में नहीं भेजी, तो उसे और उसकी बच्चों को जान का खतरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस धमकी से घबराई महिला ने कुल 46 लाख रुपये गिरोह के बताए अलग-अलग बैंक खातों में दो किस्तों में भेज दिए। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ठगी का अहसास होने पर महिला ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस इस शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज करके जांच में जुटी है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited