चमत्कार या साजिश : अंतिम संस्कार के 53 दिन बाद नोएडा में मिली महिला, पति पर मर्डर का आरोप

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में जिस महिला को मृत समझकर 53 दिन पहले उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था, वह महिला नोएडा में एक फुटपाथ पर अपनी चप्पल ठीक करवाते हुए मिली। अब प्रश्न ये है कि जिस महिला का अंतिम संस्कार किया गया वह कौन थी।

नोएडा में जिंदा मिली महिला Photo Credit - AI

मध्य प्रदेश के भिंड जिले ज्योति नाम की एक महिला 2 मई को लापता हो गई थी। महिला के पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के दो दिन बाद यहां के कतरौल गांव के पास खेत में महिला का जला हुआ शव मिला। ज्योति के मायके पक्ष के लोगों के शव की शिनाख्त कर ली। ज्योति के मायके वालों ने उसके पति सुनील शर्मा पर ज्योति की हत्या का आरोप लगाया। शक तब और पुख्ता हो गया, जब पता चला कि जिस कतरौल गांव में महिला का शव मिला, वह ज्योति के ससुराल वालों का पैतृक गांव है। इस बात को 53 दिन बीत गए और फिर चमत्कार हो गया। जिस ज्योति के मर्डर का आरोप उसके पति पर है, वह ज्योति 53 दिन बाद नोएडा में जिंदा मिली।

53 दिन पहले ज्योति का अंतिम संस्कार किया गया था। हालांकि, ज्योति के पति सुनील शर्मा तब भी बार-बार कहते रहे कि यह शव ज्योति का नहीं, किसी अन्य महिला का है। लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। ज्योति के मायके वालों और पुलिस के दबाव के चलते सुनील शर्मा ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। यही नहीं अस्थि विसर्जन और तेरहवीं भी की गई थी।

दरअसल जले शव की कद-काठी ज्योति से मिलती-जुलती थी। पुलिस ने मामले में पति सुनील से पूछताछ भी की थी। सुनील ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या नहीं की है। वह भी पत्नी के अचानक गायब होने की वजह से परेशान है और उसका पता लगाने की कोशिश कर रहा है।

End Of Feed