सिकल सेल दिवस पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने की मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ

विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के जनजाति बहुत जिले डिंडौरी में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद रहे और उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जमकर तारीफ की।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

भोपाल : आज यानी बुधवार 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के जनजाति बहुल जिले डिंडौरी में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डिंडौरी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उपराष्ट्रपति ने की मुख्यमंत्री की तारीफ

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विश्व सिकल सेल दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने संबोधिन भी दिया और कहा, मुझे बड़ी खुशी और प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री जी ने पहली मुलाकात में ही दो-तीन बातों की ओर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि एक बात सिकल सेल उन्मूलन की थी और दूसरी बात ट्राइबल के विकास की थी। पहली कैबिनेट मीटिंग में जो मुख्यमंत्री जबलपुर स्थान चुनता है और निर्णय लेता है कि लाउड स्पीकर कहां बजेगा और कहां नहीं बजेगा, उस मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहना है। उनका दूसरा निर्णय अत्यंत प्रभावी है। लोग कहते है 'हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े-लिखे को फारसी क्या'... उन्होंने कहा कि आपने माननीय मुख्यमंत्री का दम दुनिया को दिखा दिया। देश का एक मात्र भू-भाग है, जो इतनी पराकाष्ठा पर गया है। मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है, मुझ से ज्यादा आप लोग जानते हैं।

जनजातीय परंपरा से हुआ उपराष्ट्रपति का अभिनंदन

महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का डिंडौरी जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय परंपरा के अनुरूप स्वागत व अभिनंदन कर उन्हें गोंड पेंटिंग भेंट की। बता दें कि गोंड पेंटिंग को यहां का जीआई टैग हासिल है।

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सिकल सेल बीमारी को खत्म करने के लिए एक नई अलख जगेगी। डिंडौरी सहित समस्त अंचलवासियों को मैं हृदय से प्रणाम कर उनका वंदन एवं अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में जनजातीय अंचल को पूरा सम्मान मिल रहा है, हमने अपनी पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में की थी, यहां विकास के अनेक कार्य हुए हैं और आगे भी होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया हेतु जागरूकता और रोगियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जो शिविर लगाया है, इसके लिए बधाई... हमारी सरकार पूरी ताकत के साथ सदैव आप सबके साथ खड़ी रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed