Ashok Nagar: पलक झपकते यमराज ले गए प्राण, डॉक्टर के सामने युवक की आई मौत

मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक युवक को बैठे-बैठे हार्ट अटैक आ गया। युवक डॉक्टर से चेकअप कराने के वास्ते क्लीनिक गया था।

शाहरुख मिर्जा, मृतक

अशोकनगर: जिंदगी का क्या भरोसा? कब तक सांसे आपका साथ निभाएंगी ये इंसान तय नहीं कर सकता है? कभी खुशियों के दौरान गम आया तो कभी गीत गाते, तो कभी नाचते-नाचते मौत आई। बात यहां हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का है। आजकल, यह बीमारी युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रही है। ताजा मामला है एमपी के अशोक नगर से सामने आया है। जहां, घबराहट होने के चलते डॉक्टर को दिखाने पहुंचे युवक को बैठे-बैठे चंद मिनट में अटैक आ गया। बेंच पर बैठे युवक की अचानक साइलेंट अटैक की वजह से मौत हो गई।

डॉक्टर के सामने आई मौत

मामला अशोकनगर जिले के चंदेरी क्षेत्र का है। युवक बाइक सुधारने का करता काम था। उसे घबराहट महसूस हुई, जिसके बाद वह डॉक्टर को दिखाने के लिए पहुंचा ही था, जहां फोन पर परिजनों से बात करने लगा और बात करते-करते अचानक जमीन पर गिर गया। इससे पहले डॉक्टर उसे इलाज दे पाते उसने दम तोड़ दिया। युवक शाहरुख मिर्जा की उम्र महज 24 वर्ष बताई जा रही। शाहरुख मिर्जा की कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत होने पर डॉक्टर भी हैरान हैं। चिकित्सकों का कहते हैं कि गलत लाइफ स्टाइल और धूम्रपान, एल्कोहल के सेवन से दिल में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे यह बीमारी युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रही है।

डॉक्टरों की सलाह है कि युवा अपनी लाइफ स्टाइल को मेंटेन करें। नशे इत्यादि से दूर रहते हुए अपने खानपान का विशेष ख्याल रखे, जिससे बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है।

End Of Feed