Satna: डांस करने से मना करने पर छोटा भाई हुआ नाराज, बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के सतना में डांस करने को लेकर दो भाइयों के बीच बहस हो गई और बात झड़प तक पहुंच गई। इसी बीच छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भाई ने की भाई की हत्या। (सांकेतिक फोटो)

Satna Crime News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक पारिवारिक समारोह में संगीत बंद करने और नाचने से रोकने पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने भाई की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोठी थाना क्षेत्र के मौहार गांव में शुक्रवार रात हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी राजकुमार कोल (30) को गिरफ्तार कर लिया है।

म्यूजिक बंद करने से नाराज हुआ छोटा भाई

कोठी पुलिस थाने के प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया कि राजकुमार के भाई राकेश (35) ने अपने घर पर एक समारोह आयोजित किया था, जिस दौरान संगीत बजाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि राकेश ने बाद में संगीत बंद कर, दिया लेकिन आरोपी डांस करते रहना चाहता था।

गुस्से में आकर बड़े भाई की हत्या

अधिकारी ने कहा कि भाइयों के बीच बहस हुई और गुस्से में आकर राजकुमार ने कथित तौर पर राकेश पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

End Of Feed