Jammu News: कटरा में घोड़ा चालकों के प्रधान भूपिंदर सिंह जामवाल ने मांगी माफी, बोले- पत्थरबाजों पर हो कार्रवाई

Jammu News: जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रस्तावित रोपवे परियोजना का विरोध कर रहे घोड़ा चालकों द्वारा की गई पत्थरबाजी की घटना के बाद, उनके प्रधान भूपिंदर सिंह जामवाल ने इस कृत्य के लिए माफी मांगी है। उन्होंने पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है-

भूपिंदर सिंह जामवाल

Jammu News: जम्मू के कटरा में पत्थरबाजी की घटना को लेकर घोड़ा चालकों के प्रधान भूपिंदर सिंह जामवाल ने माफी मांगते हुए पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी हुई थी। ये घटना सोमवार (25 नवंबर) की है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद पत्थर चले थे।

रोपवे न लगाने की मांग

इसके बाद घोड़ा चालकों के प्रधान भूपिंदर सिंह जामवाल और उनके साथियों को हिरासत में लिया गया था। सभी को बुधवार (27 नवंबर) दोपहर करीब 1.45 बजे छोड़ दिया गया। जामवाल ने उस घटना के लिए माफी मांगी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीआरपीएफ हमारी मदद के लिए हैं। जब डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी साहब ने हमसे बात की तो हमने अपनी मांगें रखी और कहा कि रोपवे न लगाएं।

उन्होंने कहा कि कटरा में घोड़े वाले, पालकी वाले और छोटा मोटा रोजगार करने वाले हैं। यहां रोज 5-10 करोड़ रुपए का कारोबार होता है। यह हमारी इंड्रस्टी है। ऐसे में हमारा कहना था कि आपको कोई समाधान निकालना होगा और आप ऐसे रोपवे प्रोजेक्ट को शुरू नहीं करा सकते।

End Of Feed