Pratapgarh : लोक-परिवहन बस पलटी, 2 की मौत; 27 यात्री घायल
राजस्थान के प्रतापगढ़ में यात्रियों से भरी लोक परिवहन बस पलट गई। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई और 27 यात्री घायल हुए।
राजस्थान के प्रतापगढ़ में हादसा
प्रतापगढ़: जिले के धरियावद में शनिवार दोपहर यात्रियों से भरी लोक परिवहन बस पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई और 27 यात्री घायल हो गए। इनमें से 7 को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जंगली जानवर के अचानक सड़क पर आ जाने से बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। जानकारी के अनुसार बस उदयपुर से प्रतापगढ़ जा रही थी। हादसा धरियावद थाना इलाके के बांसी घाटे इलाके में हुआ है।
इनकी हुई मौत
इस हादसे में उदयपुर जिले के नयाखेरा थाना के रहने वाले काऊ मीना (20) पुत्र मालू मीना और प्रतापगढ़ जिले के पारेल थाना के रहने वाले जीवन बहादुर सिंह (55) पुत्र केशर सिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। इनके शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Hit and Run Case: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में तेज रफ्तार कार ने लड़की को मारी टक्कर, कई फीट दूर जा गिरी
घायल अस्पताल में भर्ती
इधर, बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए घायल यात्रियों का रेस्क्यू किया जा सका। बस का ड्राइवर बड़ी सादड़ी हॉस्पिटल में भर्ती है। कंडक्टर भी घायल है। बताया जा रहा है कि बस सीता माता अभयारण्य एरिया के जंगल से गुजर रही थी। इस दौरान जंगली जानवर के अचानक सामने आने से हादसा हो गया।
20 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज
धरियावद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र कुमार बगड़िया ने बताया कि मेडिकल विभाग को अलर्ट किया गया। सभी स्टाफ को तुरंत हॉस्पिटल बुलाया। एंबुलेंस भेज कर 27 मरीजों को धरियावद हॉस्पिटल लाया गया। सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। उनमें से 7 मरीजों की हडि्डयों में फ्रैक्टर थे। हालांकि, 20 मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 7 मरीजों को रेफर कर दिया। इनमें से 5 को उदयपुर और 2 को प्रतापगढ़ भेजा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited